Uttar Pradesh: लखनऊ विश्वविद्यालय ने रद्द की यूपी के इस इंस्टीट्यूट की मान्यता, अब इस कॉलेज में पढ़ेंगे छात्र

लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित एक प्रमुख इंस्टीट्यूट की मान्यता को रद्द कर दिया है। इस इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्रों को अब अलग कॉलेज में पढाया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2020, 11:14 AM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) ने एक अहम फैसला लेते हुए लखनऊ में बख्शी का तालाब के कमलापुर सिरसा स्थित नोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की मान्यता को शीघ्र प्रभाव के साथ रद्द कर दिया है। इस संस्थान को छात्रों को अब सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट में शिफ्ट किया जाएगा, जहां वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे और परिक्षा दे सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक छात्रों के लिये विभिन्न तरह के पाठ्यक्रमों का संचालन करने वाला नोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी या नोबल कॉलेज लंबे समय से अपनी अस्थाई मान्यता का नवीनीकरण नहीं करा रहा था। कॉलेज यहां पढ़े रहे छात्रों को भी नहीं पढ़ा रहा था, जिस कारण यहां के विद्यार्थी लंबे समय से आंदोलनरत भी थे।

संस्थान द्वारा कक्षाओं का संचालन न कराये जाने के कारण नोबल कॉलेज के लगभग दो दर्जन छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस कॉलेज की लिखित शिकायत भी की थी। छात्रों की  इस शिकायत पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मामले की तत्काल जांच शुरू कराई गई। 

नॉबेल कॉलेज के प्रबंधन द्वारा मान्यता की नवीनीकरण न कराने और आगे से कक्षाओं के संचालन को लेकर असमर्थता जताने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस कॉलेज की मान्यता को अब रद्द कर दिया है। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस कॉलेज के खिलाफ जल्दी ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को निर्णय कि नोबेल कॉलेज की शिकायत करने वाले विद्यार्थियों के अलावा बीकॉम, बीए और बीबीए में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को भी बोरा इंस्टीट्यूट में पढ़कर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
 

No related posts found.