

झारखंड में गोड्डा लोकसभा में शंकरपुर अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोड्डा में शंकरपुर अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का तोहफा दिया। अमृत भारत योजना के तहत देशभर के स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन के तहत पीएम मोदी ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा में शंकरपुर अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया।
शंकरपुर अमृत भारत रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य गणमान्य लोग भी गोड्डा में उपस्थित रहे। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने झारखंड के शंकरपुर रेलवे स्टेशन समेत 18 राज्यों में 103 ग्रामीण रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी के चिंतन का विकसित गोड्डा लोकसभा में आज शंकरपुर अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार।”
शंकरपुर रेलवे स्टेशन देवघर जिले के जसीडीह मधुपुर रेल खंड के बीच स्थित है, जो आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत आता है। शंकरपुर स्टेशन को 7.77 करोड़ रुपए की लागत से नए सिरे से विकसित किया गया है। स्टेशन की नयी बिल्डिंग का भी निर्माण हुआ है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार आसनसोल मंडल अंतर्गत शंकरपुर हॉल्ट को शंकरपुर स्टेशन के रूप में तब्दील कर दिया गया है, जिसका बड़ो संख्या में स्थानीय लोगों और रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।
शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन को देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया गया है। नये रूप में शंकरपुर स्टेशन को आधुनिकता के प्रतीक के रूप में बनाया गया है।
शंकरपुर स्टेशन पर यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडर पास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और पार्किंग की अत्याधुनिक व्यवस्था की गयी है। स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, शौचालय और रैंप को भी विकसित किया गया है।