बगदाद का वीडियो वायरल: 32 साल के युवक की 9 साल की बच्ची से शादी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

बगदाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 32 साल का युवक 9 साल की बच्ची से शादी कर रहा है। लोग इसे शरिया कानून से जोड़ रहे हैं, हालांकि वीडियो और बच्ची की उम्र की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। जानें पूरा सच और लोगों की प्रतिक्रियाएं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 November 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

Baghdad: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दावा किया जा रहा है कि इराक की राजधानी बगदाद में 32 साल के युवक ने 9 साल की बच्ची से शादी कर ली। इंस्टाग्राम पर theaxedrop नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसके कंटेंट को लेकर गहरी नाराजगी और चिंता जताई जा रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता और बच्ची की वास्तविक उम्र की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल वीडियो में एक युवक ब्लैक आउटफिट में खड़ा दिखाई देता है। उसके सामने सफेद गाउन पहने एक छोटी बच्ची आती है और युवक को फूलों का गुलदस्ता देती है। यह दृश्य एक पारंपरिक वेडिंग रिसेप्शन जैसा लगता है। इसके बाद युवक बच्ची को गले लगाता है और उसका हाथ चूमता है। वीडियो में बच्ची सहमी और असहज दिखती है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

क्या यह वास्तव में शादी का वीडियो है?

वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह शादी शरिया कानून के अंतर्गत हुई है। हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि बच्ची शायद उस आदमी की बेटी हो सकती है और यह शादी नहीं, किसी पारिवारिक समारोह का दृश्य है। लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो इराक में बदले हुए कानून का उदाहरण है, जहां कम उम्र में शादी के प्रस्ताव का समर्थन किया गया था।

Viral: लोकलैंडवाला में आतंकियों की गिरफ्तारी का वायरल वीडियो निकला फेक, मुंबई पुलिस ने बताया मॉक्स ड्रिल

Dynamite News इस वीडियो में दिखाई गई बच्ची की उम्र या शादी के दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करती।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज़ और हजारों कमेंट मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने तंज कसा कि यह क्रूरता है और इसे शादी कहना मानवाधिकारों का मजाक है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो भ्रामक हो सकता है और इसे संदर्भ से हटकर वायरल किया जा रहा है।

Viral News: टॉक्सिक वर्क कल्चर पर भड़का इंटरनेट, पत्नी की डिलीवरी थी और बॉस ने नहीं दी छुट्टी, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

इराक में 9 साल की उम्र में शादी का कानून?

वीडियो की सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन यह बात भी सामने आई है कि पिछले साल इराक में ऐसा प्रस्ताव रखा गया था जिसमें लड़कियों की न्यूनतम शादी की उम्र 9 वर्ष करने की बात कही गई थी। शरिया कानून के आधार पर ऐसे प्रस्तावों को वहां राजनीतिक समर्थन भी मिलता रहा है। इसी वजह से लोग वायरल वीडियो को इस प्रस्ताव से जोड़कर देख रहे हैं।

Location : 
  • Baghdad

Published : 
  • 26 November 2025, 3:51 PM IST