मेक्सिको में दर्दनाक हादसा: सोनारा के स्टोर में लगी भीषण आग और विस्फोट; जानें क्या है ब्लास्ट की वजह

मेक्सिको के सोनारा राज्य की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में भीषण आग और विस्फोट की घटना से 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा आकस्मिक प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 November 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

Mexico: मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य सोनारा में शनिवार को एक भीषण हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। राजधानी हर्मोसिल्लो के एक स्टोर में अचानक लगी आग और विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भयावह था कि पूरा स्टोर कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में समा गया।

घटना कैसे हुई

यह घटना हर्मोसिल्लो के डाउनटाउन इलाके में स्थित वाल्डोज़ स्टोर में हुई। चश्मदीदों के मुताबिक, पहले एक जोरदार विस्फोट हुआ और उसके बाद आग तेजी से पूरे स्टोर में फैल गई। लोग बचने के लिए भागने लगे, लेकिन कई लोग धुएं और लपटों में फंस गए। मौके पर पहुंची दमकल टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

गवर्नर और अधिकारियों ने दी जानकारी

सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस हादसे की पुष्टि की और कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस टीमों ने मिलकर कई घंटों की कोशिश के बाद आग बुझाई।

Mexico fire News

सोनारा के स्टोर में लगी भीषण आग

राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज़ ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अधिकांश मौतें विषाक्त गैसों के सांस द्वारा सेवन से हुईं। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे लगे कि आग जानबूझकर लगाई गई, लेकिन जांच के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

घायलों का इलाज जारी

इस हादसे में घायल हुए 12 लोगों को हर्मोसिल्लो के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर है। बचाव दल ने स्टोर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी तरह का रासायनिक रिसाव या सेकेंडरी ब्लास्ट न हो।

अमेरिका में AI को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप की पॉलिसी से भारतीयों पर असर; जानें क्यों भड़के लोग?

राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने जताया शोक

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस भयावह हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। सरकार की राहत और जांच टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और हर संभव मदद की जा रही है।”

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूरा स्टोर आग की लपटों में घिरा हुआ था। एक वीडियो में एक झुलसे व्यक्ति को आग से बाहर निकलते देखा गया, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है। आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे, जबकि स्टोर के आसपास का इलाका अब भी धुएं से घिरा हुआ है।

US-Canada Dispute: कनाडा के PM को ट्रंप से मांगनी पड़ी माफी, विज्ञापन विवाद ने बढ़ाया तनाव

जांच जारी

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक आशंका है कि विस्फोट शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थों की प्रतिक्रिया के कारण हुआ हो सकता है। अधिकारियों ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

Location : 
  • Mexico

Published : 
  • 2 November 2025, 12:43 PM IST