

एशिया कप के सुपर-4 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मारो है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 136 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
दुबई: एशिया कप के सुपर-4 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मारो है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 136 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
क्योंकि जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी वह एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट हासिल करेगी और फाइनल में भारत से भिड़ेगीं। 20 सितंबर को बांग्लादेश ने अपना पहला सुपर 4 मुकाबला खेला था, जिसमें उसने श्रीलंका को हराया था। इसके बाद वो भारत के खिलाफ अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में हार गई। अब बांग्लादेश को फाइनल में अगर पहुंचना है तो उसे पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा।
वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो उसने अब तक अपने 2 सुपर 4 मुकाबले में पहले भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली। ऐसे में पाकिस्तान के पास भी फाइनल में पहुंचने का एक विकल्प है। उसे बांग्लादेश को हारना होगा।
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम:साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अय्यूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारीस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अब्रार अहमद
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सैफ हसन, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (विकेटकीपर), नूरुल हसन, मेहदी हसन, रिसाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान