Maharajganj: युवक ने क्यों की अंधाधुंध फायरिंग, नाबालिक प्रतिमा को लगे लगभग आधा दर्जन छर्रे, आरोपी फरार

सिंदुरिया थाने के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव के पुरुषोत्तमपुर गांव में ड्रोन के फर्जी अफवाह पर मनबढ़ द्वारा की गई फायरिंग से तीन नाबालिक बच्चियों को गोली लगी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 September 2025, 12:21 AM IST
google-preferred

Maharajganj: जिले के सिंदुरिया थाने क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव के टोला पुरुषोत्तमपुर में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मनबढ़ युवक ने तीन नाबालिक बच्चियों पर गोलियां दाग दीं। घटना में प्रतिमा नाम की बच्ची को तकरीबन आधा दर्जन छर्रे लगे हैं, जिनका जिला अस्पताल में ऑपरेशन जारी है। वहीं दो अन्य बच्चियां भी घायल बताई जा रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  आरोपी युवक गौतम सिंह ने ड्रोन कैमरे की अफवाह पर गुस्से में आकर बच्चियों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद आरोपी पल्सर बाइक पर फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि उसकी मोटरसाइकिल पर खुलेआम "प्रेस" लिखा हुआ है, जिससे वह कानून-व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देता नजर आ रहा है।

जानकारी मिली है कि आरोपी की पिस्तौल पहले भी पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वह फिर से अवैध तरीके से हथियार लेकर घूम रहा था। यह घटना पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई और लोग गुस्से में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जाहिर करने लगे। घायल बच्चियों के परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया है, लेकिन घटना के घंटों बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लगातार दबिश के बावजूद आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

इस घटना ने पूरे इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 September 2025, 12:21 AM IST