

पराधियों को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2023 में थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में पंजीकृत गैर इरादतन हत्या के मामले में अदालत ने दोषसिद्धि करते हुए महिला अभियुक्ता सरस्वती को 10 वर्ष सश्रम कारावास और 5,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
क्या है पूरी खबर
यह फैसला गोरखपुर जनपद की एडीजे पीसी-03 अदालत ने सुनाया। अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत पुख्ता साक्ष्यों और गवाही के आधार पर अदालत ने माना कि अभियुक्ता सरस्वती पुत्री स्व. हरिकिशुन, निवासी गोपालापुर थाना कैम्पियरगंज, वर्ष 2023 में पंजीकृत मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की दोषी है।
दलीलों को स्वीकार करते हुए अभियुक्ता को कठोर सजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और सतत मॉनिटरिंग के चलते विवेचक उपनिरीक्षक दिनेश साहनी, थाना पैरोकार और पुलिस मॉनिटरिंग सेल की मेहनत रंग लाई। अदालत ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को स्वीकार करते हुए अभियुक्ता को कठोर सजा दी। इस दौरान एडीजीसी श्री हरिनारायण यादव और एडीजीसी अभयनन्दन त्रिपाठी की प्रभावी पैरवी ने केस को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सजा दिलवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अपराधियों के खिलाफ न्यायालय में ठोस पैरवी कर दोषसिद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान “ऑपरेशन कनविक्शन” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत गोरखपुर पुलिस ने कई संगीन मामलों में अपराधियों को अदालत से सजा दिलवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
Mumbai News: रेलवे स्टेशन पर आने वाले बुजुर्गों को लूटने वाला ‘मदारी गिरोह’ गिरफ्तार
अपराधियों के लिए चेतावनी
एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि यह सजा उन तमाम अपराधियों के लिए चेतावनी है जो अपराध कर कानून से बच निकलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस न सिर्फ त्वरित कार्रवाई करेगी बल्कि मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर उन्हें सजा भी दिलवाएगी।
कानून का डर और विश्वास दोनों मजबूत
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कड़ी सजाएं समाज में कानून का डर और विश्वास दोनों मजबूत करती हैं। गोरखपुर पुलिस के अनुसार ऑपरेशन कनविक्शन के तहत आगे भी गंभीर अपराधों में दोषियों को कठोर सजा दिलाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।