

एशिया कप के सुपर-4 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मारो है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं। आज का मुकाबला जीतेगी वह एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट हासिल करेगी और फाइनल में भारत से भिड़ेगीं।
PAK vs BAN:
New Delhi: एशिया कप के सुपर-4 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मारो है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं।
क्योंकि जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी वह एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट हासिल करेगी और फाइनल में भारत से भिड़ेगीं। 20 सितंबर को बांग्लादेश ने अपना पहला सुपर 4 मुकाबला खेला था, जिसमें उसने श्रीलंका को हराया था। इसके बाद वो भारत के खिलाफ अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में हार गई। अब बांग्लादेश को फाइनल में अगर पहुंचना है तो उसे पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा।
वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो उसने अब तक अपने 2 सुपर 4 मुकाबले में पहले भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली। ऐसे में पाकिस्तान के पास भी फाइनल में पहुंचने का एक विकल्प है। उसे बांग्लादेश को हारना होगा।