ट्रंप का फूटा गुस्सा, समुद्र के बीच बोट पर कर दी मिलिट्री स्ट्राइक; जानिए किस वजह से लिया ये फैसला

अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग कार्टेल से जुड़ी शिप पर हमला कर तीन लोगों को मार गिराया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर यह कार्रवाई अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ की गई है। यह महीने में तीसरा हमला है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 September 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

Washington: अमेरिका ने एक बार फिर ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग कार्टेल से जुड़ी शिप पर हमला किया। यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रंप ने बताया कि इस जहाज में भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाए जा रहे थे, जिन्हें अमेरिका की ओर पहुंचाया जा रहा था। अमेरिका की यह कार्रवाई दक्षिण अमेरिका में सक्रिय हिंसक ड्रग तस्करी नेटवर्क को निशाना बनाकर की गई है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने दक्षिण अमेरिका में सक्रिय नारकोटेररिस्टों और ड्रग कार्टेलों पर दूसरा सटीक हमला किया है। उन्होंने लिखा, “आज सुबह मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बने इन कार्टेलों के खिलाफ हमला किया। ये लोग वेनेजुएला से अवैध ड्रग्स लेकर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में अमेरिका की ओर जा रहे थे। इस कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए।”

ट्रंप ने यह भी साफ कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और महत्वपूर्ण हितों के लिए ये कार्टेल गंभीर खतरा हैं। उन्होंने ड्रग तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसी गतिविधियां दोबारा हुईं तो अमेरिकी सेना उन्हें नहीं छोड़ेगी। ट्रंप की इस सख्ती से साफ है कि वे ड्रग तस्करी के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना चाहते हैं।

Trump Post

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा ये

Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत का पलटवार, पूर्व वित्त सचिव ने बताई असली आर्थिक हकीकत

ड्रग तस्करी को रोकने की रणनीति

यह हमला अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किया गया इस महीने का तीसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 3 सितंबर को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से ड्रग्स ले जा रहे एक अन्य जहाज पर हमला किया था, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। तब भी अमेरिका ने ड्रग तस्करी नेटवर्क को रोकने के लिए अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल किया था। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पार ड्रग तस्करी को रोकने की रणनीति का हिस्सा है।

सुरक्षा से जुड़ा मामला

अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि यह उसकी सुरक्षा से जुड़ा मामला है। ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए सीधा खतरा बताते हुए कहा कि दक्षिण अमेरिका में सक्रिय ड्रग कार्टेल और नारकोटेररिस्ट अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों और नागरिकों को भरोसा दिलाया कि अमेरिका इन नेटवर्कों को खत्म करने के लिए पूरी ताकत लगाएगा।

Trump-Modi: भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता अमेरिका, ट्रंप ने मोदी को बताया दोस्त, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की इस नीति से अमेरिका ड्रग तस्करी पर नकेल कसने में सक्षम हो सकता है, लेकिन इसके भू-राजनीतिक असर भी सामने आ सकते हैं। वेनेजुएला और अमेरिका के रिश्तों में पहले से तनाव है और ऐसे हमले उसे और बढ़ा सकते हैं। फिर भी ट्रंप प्रशासन का साफ संदेश है कि अमेरिका की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये कार्रवाई किस दिशा में जाती है।

Location :