Ind vs Pak: पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह जलेबी बेबी: इंटरनेशनल बेइज्जती पर सिंगर ने ली चुटकी

एशिया कप 2025 में जहां विवादों के बीच भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर शर्मिंदा किया लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तानी टीम की हजारों लोगों के सामने फजीहत हो गई थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 September 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: क्रिकेट का मैदान हो और उसमें पाकिस्तान की टीम खेलने उतरी हो तो कुछ न कुछ ड्रामा होना तय है। अक्सर ऐसे ड्रामा में पाकिस्तानी टीम या पाक क्रिकेट की ही फजीहत होती है। एशिया कप 2025 में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां विवादों के बीच भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर शर्मिंदा किया लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तानी टीम की हजारों लोगों के सामने फजीहत हो गई थी। मैच शुरू होने से पहले जब दोनों टीम मैदान पर उतरीं तो पाकिस्तान के राष्ट्रगान के बदले ‘जलेबी बेबी’ गाना स्टेडियम में बज गया।

एशिया कप 2025 में भारत वर्सेज पाकिस्तान के दुबई में हुआ मैच कॉन्ट्रोवर्सी में तब्दील हो गया। ऐसा तब हुआ जब ऑर्गनाइजर्स ने पाकिस्तानी नेशनल एंथम की जगह गलती से जलेबी बेबी गाना बजा दिया। दरअसल, ऑर्गनाइजर्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों से पाकिस्तानी राष्ट्रगान और उसके बाद भारत के राष्ट्रगान के लिए खड़े होने को कहा। लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों और दर्शकों को तब हैरानी हुई जब टेशर के 2021 के गाने जलेबी बेबी की कुछ लाइने बजने लगीं, जिसमें अमेरिकी गायक-गीतकार जेसन डेरुलो भी थे।

इस गलती के तुरंत बाद ऑर्गनाइजर्स ने पाकिस्तान का नेशनल एंथम बजा दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी बीच सिंगर टेशर, जो भारतीय मूल के कैनेडियन सिंगर हैं। उन्होंने भी इसे नोटिस किया और रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब मैंने जलेबी बेबी बनाया तो मुझे पता था कि यह एक एंथम है। लेकिन यह वह नहीं है जो मेरे दिमाग में था।

Location :