Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, 7 आरोपी गिरफ्तार

बांग्लादेश में गुरुवार को हुई हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में बड़ी कार्रवाई हुई है। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता के खिलाफ अपराध है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 December 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

New Delhi: बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के वालुका इलाके में गुरुवार को हिंदू धर्म के अनुयायी युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर शनिवार को इस बाबत जानकारी साझा की।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन ने इस जघन्य घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

शेख हसीना को सजा के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़की, क्या काबू में आ पाएंगे हालात?

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सांप्रदायिक हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन, मोहम्मद मणिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38), मोहम्मद मिराज हुसैन अकोन (46) के रूप में हुई है।

बांग्लादेश मॉब लिंचिंग मामले में 7 अरेस्ट

कई इलाकों में छापेमारी के बाद गिरफ्तारी
यूनुस ने बताया कि RAB-14 की टीमों ने मयमनसिंह के अलग-अलग इलाकों में समन्वित अभियान चलाया, जिसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मामले की जांच अभी जारी है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता के खिलाफ अपराध है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

कथित ईशनिंदा के आरोप में की गई हत्या

बांग्ला ट्रिब्यून समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, मयमनसिंह शहर में गुरुवार को कथित ईशनिंदा के आरोप में दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भीड़ ने हत्या करने के बाद उसके शव को आग लगा दी।

ढाका में ISI का रणनीतिक खेल: बांग्लादेशी युवाओं को भारत विरोधी आंदोलन में घसीटने की कोशिश? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

अंतरिम सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया
घटना के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा की। सरकार ने कहा कि 'नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है' और इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 December 2025, 1:02 PM IST