हिंदी
शेख हसीना को ICT द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी है। ढाका में हाईवे ब्लॉक, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत। अवामी लीग समर्थक भड़के, भारत स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हसीना केस के बाद बांग्लादेश में उफान
Dhaka: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) द्वारा छात्र विद्रोह मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। फैसले के तुरंत बाद अवामी लीग समर्थकों ने देशभर में विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई स्थानों पर हिंसक झड़पें हुईं। इन झड़पों में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं।
ढाका और आसपास के इलाकों में अवामी लीग समर्थकों ने कई प्रमुख नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, ध्वनि ग्रेनेड का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुलिस प्रदर्शनकारियों को दौड़ाकर मारते और भीड़ को तितर-बितर करते हुए दिखाई दे रही है।
सबसे तनावपूर्ण स्थिति धानमंडी-32 क्षेत्र में रही, जहां बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक घर स्थित है। प्रदर्शनकारियों ने यहां मार्च करने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
Sheikh Hasina: जानें क्या है वो मामला जिसने बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को पहुंचाया जेल
बांग्लादेश में राजनीतिक माहौल पहले ही गर्म है। 2024 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भूमिका के चलते मुहम्मद यूनुस सरकार ने अवामी लीग को प्रतिबंधित कर रखा है। ICT के फैसले से पहले ही अवामी लीग ने 2 दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद का ऐलान कर दिया था और फैसले को “राजनीतिक बदला” बताया था। सजा सुनाए जाने के बाद बंद और उग्र हो गया, जिससे कई शहरों में हिंसा फैल गई।
शेख हसीना पिछले कुछ महीनों से भारत की निगरानी में दिल्ली में रह रही हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद भारत लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत बांग्लादेश की शांति, स्थिरता, लोकतंत्र और समावेशिता के लिए प्रतिबद्ध है और हम सभी हितधारकों के साथ संपर्क में रहेंगे।” दोनों देशों के बीच संवेदनशील संबंध को देखते हुए भारत हसीना से जुड़े इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रहा है।
Sheikh Hasina: शेख हसीना पर कोर्ट का बड़ा फैसला, मिली सजा-ए-मौत; जानिए कोर्ट ने क्या कुछ कहा?