Asia cup: दुश्मन से होगी भारत की एक और भिड़ंत, बांग्लादेश को हराकर पाक को मिली फिनाले में जगह

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फिनाले में जगह बना ली है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें पाकिस्तान ने दबाव में होते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 September 2025, 12:09 AM IST
google-preferred

 Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से रोमांचक शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें पाकिस्तान ने दबाव में होते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। उनके गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और एक समय पाकिस्तान का स्कोर 49 रन पर 5 विकेट था। लेकिन इसके बाद मोहम्मद हारिस (31) और मोहम्मद नवाज (25) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को संभाला और पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना पाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन, जबकि मेहदी हसन और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश की खराब शुरुआत

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी बेहद खराब ही रही। पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका दिया और इसके बाद हारिस रऊफ ने भी लगातार विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नज़र आए और लगातार विकेट खोते रहे।

एशिया कप 2025 फाइनल

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला 28 सितंबर को भारतीय टीम के साथ होगा। इस मैच ने न केवल पाकिस्तान को जीत दिलाई, बल्कि फाइनल में भारत के साथ एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले का मंच भी तैयार कर दिया है।

खबर अपडेट हो रही है..

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 25 September 2025, 11:59 PM IST