

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट के दौरान चाकू चलने लगे जिससे हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दो पक्षों के संघर्ष ने लिया हिंसक रूप
Gorakhpur: सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरईपार तेतरिया में गुरुवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट के दौरान चाकू चलने लगे। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया है जहां वह उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरईपार तेतरिया में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने जल्द ही मारपीट का रूप ले लिया। इसी दौरान अमर सिंह नामक युवक ने बिंद्रेश पर अचानक चाकू से वार कर दिया। तेज धारदार वार से बिंद्रेश गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग घायल को संभालते हुए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा लेकर पहुंचे।
गोरखपुर की कौशल्या बनीं ‘लखपति दीदी’, पीएम मोदी ने सुनी संघर्ष से सफलता की कहानी
स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक देख तुरंत उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है। बिंद्रेश की हालत गंभीर बताई जा रही है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही सहजनवा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमर सिंह की तलाश जारी है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
UP Crime: गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर, जानें पूरी खबर
इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ते विवाद और उसमें हिंसा का सहारा लेना बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है। गांव के लोग हमलावर की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरकार छोटी-छोटी कहासुनी कब तक खून-खराबे का कारण बनती रहेगी।