

नैनीताल के लालकुआं में एक कोचिंग सेंटर संचालक ने एक छात्र की जमकर धुनाई कर दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित के पिता ने कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लालकुआं में किशोर की पिटाई
Nainital: लालकुआं के बिंदुखता में कोचिंग सेंटर संचालक ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे कक्षा 6 के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित के पिता ने कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित बच्चे की पहचान बिंदुखत्ता के राजीव नगर निवासी जतिन बिष्ट (12) पुत्र विनोद बिष्ट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता निवासी कक्षा 6 का छात्र जवाहर नगर में सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करता है। डिफेंस एकेडमी कोचिंग क्लास के संचालक ने किशोर की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे बच्चे के कान में चोट आयी।
नैनीताल में किशोर से बर्बरता
पीड़ित के पिता विनोद बिष्ट ने पंतनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र जतिन बिष्ट कक्षा-6 का छात्र है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी पिछले एक वर्ष से वीजे डिफेन्स एकेडमी कोचिंग क्लास जवाहर नगर से कर रहा है। जिसके संचालक विकास जोशी हैं।
नैनीताल माल रोड पर अवैध पार्किंग विवाद, प्रशासन ने टैकसी चालकों को दी कड़ी चेतावनी
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को सायं 04:30 बजे जब वह डिफेन्स एकेडमी कोचिंग क्लास जवाहर नगर गया तो वहां कोचिंग सेन्टर में ही किसी बात पर उक्त कोचिंग सेन्टर के संचालक विकास जोशी ने उसके पुत्र जतिन बिष्ट को बुरी तरह से मारा। आरोपी ने उसके कान पर 9 थप्पड़ मार दिये, जिससे उसके पुत्र के कान में गंभीर चोट आई ।
इसके बाद उसने अपने पुत्र को हल्द्वानी के शोभन सिंह जीना बेस अस्पताल में उपचार करवाया, जहां उसके कान में गंभीर चोट बताई गई है।
कांग्रेस ने पूर्व सैनिक कुंदन महेता को बनाया नैनीताल का जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी
उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बाद से उनका पुत्र अत्यधिक भयभीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग संचालक की पिटाई से उसके बेटे का अंग भंग हो सकता है जिसके चलते वह किसी भी तैयारी से वंचित हो सकता है। पीड़ित ने कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता ने पंतनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए कोचिंग संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले का जानकारी कर रही है।