Road Accident: ट्राले ने डंपर में मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 1 की मौत दूसरा घायल

सोमवार को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ट्रेलर ने डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated : 30 June 2025, 4:24 PM IST
google-preferred

हरियाणा:   राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 334बी पर गांव लोहरवाड़ा के निकट सोमवार सुबह एक ट्रेलर ने डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में डंपर चालक टीटू उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर व डंपर को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एक ट्रेलर ने डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  साथ ही जांच में जुटी।

हादसे में एक की मौत

जानकारी के मुताबिक,  मृतक के परिजन महेश चंद ने बताया कि टीटू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव नंगला उदैया का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से चरखी दादरी में रहकर डंपर चला रहा था। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे टीटू डंपर में डस्ट लेकर दादरी से दिल्ली जा रहा था। एनएच-334बी पर गांव लोहरवाड़ा के निकट सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसके डंपर को टक्कर मार दी।

फरार ट्राला चालक की तलाश जारी...

मिली जानकारी के मुताबिक,  टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत टीटू को चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तथा परिजनों को सूचना दी। परिजन सुबह करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने महेश चंद के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस फरार ट्राला चालक की तलाश कर रही है तथा मामले की जांच जारी है।

कुशीनगर में सुहागरात पर पति की बेरहमी से हत्या, जानिये कातिल पत्नी की खौफनाक कहानी

New DGP of Rajasthan: राजस्थान में नए डीजीपी की नियुक्ति की घोषणा थोड़ी देर में, जानिये पूरा अपडेट

36 वर्षीय महिला से 20 साल का लड़का कर बैठा प्यार, अब दोनों की लाश श्मशान घाट पहुंची

 

 

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 30 June 2025, 4:24 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.