

दोनों का संबंध लगभग एक साल से था। रीना की शादी वर्ष 2006 में गंगा प्रसाद से हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Bulandshahr News: एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने आत्महत्या कर ली है। यह मामला क्षेत्र के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का है और इसकी जानकारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला रीना (36) ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके तुरंत बाद प्रेमी करण (20) ने भी घर के पास बने फार्महाउस में जाकर फांसी लगा ली। दोनों की मौत लगभग एक ही समय पर हुई और दोनों शव सोमवार सुबह परिजनों को मिले। दोनों के शव मिलने के बाद से परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।
वर्ष 2006 में हुई थी दोनों की शादी
पुलिस और परिजन मामले की जांच में जुटे हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों का संबंध लगभग एक साल से था। रीना की शादी वर्ष 2006 में गंगा प्रसाद से हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। वहीं, करण का परिवार भी पास के ही गांव का है और वह एक छोटी सी बकरी फर्म में काम करता था। बताया जा रहा है कि दोनों को 16 दिन पहले ही परिजनों ने साथ में देखा था, जिसके बाद रीना का अपने पति से विवाद हो गया था। परिजनों ने रीना से कहा कि वह करण से न मिलें, लेकिन दोनों के बीच का प्रेम जारी रहा।
"मेरे दामाद सीधे हैं, मेरी बेटी ने ही गलती है"
रिपोर्ट के अनुसार रीना का एक बेटा भी है। उसके पिता हरीशचंद्र ने बताया कि उनकी बेटी ने घर से निकले जाने के बाद ही आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा, "मेरे दामाद सीधे हैं, मेरी बेटी ने ही गलती की थी। घर से निकाले जाने से वह परेशान थी।" वहीं, रीना के देवर अशोक कुमार ने बताया कि सुबह जब वे उठे तो रीना फंदे से लटकी मिली। उन्होंने उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। यह भी बताया गया है कि गांव के एक और युवक ने भी फांसी लगाई है, लेकिन उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा
ग्रामीणों का कहना है कि, "14 जून को दोनों को खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था। उसके बाद से दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। दोनों के परिवारों में बहुत विवाद हुआ और गांव में भी उनकी बेइज्जती हुई।" इस घटना के कारण दोनों ने सदमे में आकर यह कदम उठाया हो सकता है।
पुलिस का बयान
मामले की जांच के लिए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की तहकीकात की जा रही है। उन्होंने बताया कि रीना का मामला सामाजिक और पारिवारिक विवाद का हो सकता है। फिलहाल आस-पास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है।