

37वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। अनुपमा ने फिर से नंबर वन पर कब्जा जमाया है, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने दूसरा स्थान हासिल किया।
टीआरपी की रेस में भिड़ीं रुपाली गांगुली और स्मृति ईरानी
Mumbai: भारतीय टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते आने वाली टीआरपी लिस्ट का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं। 37वें हफ्ते की ताजा टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें एक बार फिर साबित हो गया कि दर्शकों का दिल किस शो ने जीता है और कौन-सा शो पिछड़ गया है।
सबसे पहले बात करें नंबर वन शो की तो रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ने इस हफ्ते भी बाजी मारी है। शो को 2.4 रेटिंग मिली है, जो साफ दर्शाता है कि इसकी कहानी और ट्विस्ट दर्शकों को लगातार बांधे हुए हैं। अनुपमा की जर्नी और परिवार से जुड़े ड्रामे दर्शकों के दिल को छू रहे हैं, यही वजह है कि पिछले कई हफ्तों से यह शो TRP List में टॉप पर है।
वहीं स्मृति ईरानी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने इस हफ्ते TRP List में दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछले हफ्तों के मुकाबले इस शो की व्यूअरशिप में इजाफा देखने को मिला है। 2.1 रेटिंग के साथ इसने साफ कर दिया कि अब अनुपमा को सीधी टक्कर देने वाला शो मैदान में उतर चुका है।
तीसरे स्थान पर है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। शो की कहानी और रोमांटिक ट्रैक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जिसके चलते इसे 1.9 रेटिंग मिली है।
View this post on Instagram
A post shared by Yeh Rishta Kya Kehlata Hai (@yeh_rishta_kya_kehlata_hai_68)
टॉप 5 लिस्ट में इस बार एक नया नाम भी शामिल हुआ है। शरद केलकर स्टारर ‘तुम से तुम तक’ ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है। 1.8 रेटिंग पाने वाला यह शो धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है।
पांचवें स्थान पर है ‘उड़ने की आशा’, जिसे 1.7 रेटिंग मिली है। शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट जोड़े जा रहे हैं ताकि यह दर्शकों को बांधे रख सके। मेकर्स की मेहनत रंग भी ला रही है क्योंकि शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहा है।
हालांकि सबसे बड़ा झटका लगा है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को। कॉमेडी शो जो पिछले हफ्ते टॉप 5 में शामिल था, इस बार गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गया है। इसे भी 1.7 रेटिंग मिली, लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होने की वजह से यह शो टॉप 5 से बाहर हो गया।
कुल मिलाकर, 37वें हफ्ते की TRP List दर्शाती है कि ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार है, लेकिन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जैसी कड़ी चुनौती सामने है। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपनी पोजीशन बचा पाती है या फिर कोई और शो इसे पछाड़ देता है।