हिंदी
TV इंडस्ट्री में हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग से तय होता है किस शो ने दर्शकों का दिल जीता। इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। स्मृति ईरानी की धमाकेदार वापसी ने टीवी की दुनिया में हलचल मचा दी है। उनके नए शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने पहले ही हफ्ते में सबको पछाड़ते हुए नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 और अनुपमा
New Delhi: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट दर्शकों की पसंद को दर्शाती है। 2025 के 30वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग सामने आ गई है और इस बार का परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। एक नया शो, जिसने अभी हाल ही में प्रसारण शुरू किया है, उसने सीधा नंबर वन की जगह हासिल कर ली है।
2.3 मिलियन इम्प्रेशन बटोरा
स्टार प्लस पर 29 जुलाई को शुरू हुआ शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने पहले ही हफ्ते में 2.3 मिलियन इम्प्रेशन बटोरते हुए सबको चौंका दिया है। यह शो न केवल स्मृति ईरानी की टीवी पर शानदार वापसी का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि दर्शक आज भी पुराने क्लासिक शोज़ के मॉडर्न वर्जन को बेहद पसंद कर रहे हैं।
रुपाली गांगुली लीड रोल में
दूसरे नंबर पर बना हुआ है स्टार प्लस का ही मशहूर शो 'अनुपमा', जिसमें रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं। अनुपमा ने लंबे समय तक टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान बनाए रखा था, लेकिन इस हफ्ते उसे स्मृति ईरानी के शो से कड़ी टक्कर मिली है।
शो लगातार टॉप 5 में
तीसरे स्थान पर है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जो पिछले 16-17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब तक चार पीढ़ियों की कहानी दिखा चुका यह शो लगातार टॉप 5 में बना हुआ है।
लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड
चौथे नंबर पर है 'लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड', जो अब खत्म हो चुका है। हालांकि शो के फिनाले एपिसोड्स को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और इसी वजह से यह इस हफ्ते की लिस्ट में ऊंचे पायदान पर बना रहा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पांचवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है, जो पहले नंबर पर था। हाल ही में आए "भूतनी ट्रैक" को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन अब शो की रेटिंग में थोड़ी गिरावट आई है।
छठवें से लेकर दसवें स्थान तक के शो
6. उड़ने की आशा
7. तुम से तुम तक
8. मंगल लक्ष्मी
9. मंगल लक्ष्मी - लक्ष्मी का सफर
10. वसुधा
इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग ने यह साफ कर दिया है कि कंटेंट अगर दमदार हो, तो नए शो भी पुराने दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं। स्मृति ईरानी की वापसी ने न केवल टीवी की दुनिया में हलचल मचाई है, बल्कि पुराने दर्शकों को भी फिर से टीवी की ओर खींच लाया है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते की रेस में कौन सबसे आगे निकलता है।