कटघरे में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा: व्यापारी से धोखाधड़ी का गंभीर आरोप, जल्द जारी होगा लुकआउट नोटिस

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। व्यापारी दीपक कोठारी का आरोप है कि पैसा व्यापार में नहीं, बल्कि निजी खर्चों में खर्च किया गया। पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 September 2025, 1:19 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यापारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उन्हें अपने बिज़नेस के नाम पर यह पैसा लिया, लेकिन वह पैसा व्यापार में नहीं बल्कि निजी खर्चों में उड़ा दिया। अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले की जांच कर रही है और लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है ताकि शिल्पा और राज देश से बाहर न जा सकें।

मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान

मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती ने कहा कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ फिलहाल लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रक्रिया चल रही है। यह नोटिस इसलिए जारी किया जा रहा है ताकि वे विदेश न भाग सकें और जांच में कोई रुकावट न आए।

क्या है लुकआउट नोटिस ?

लुकआउट नोटिस (LOC) एक आधिकारिक चेतावनी होती है जो वांछित व्यक्तियों को देश छोड़ने से रोकने के लिए जारी की जाती है। यह सर्कुलर हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमाओं पर भेजा जाता है ताकि संबंधित व्यक्ति को देश से भागने से रोका जा सके।

Img- Internet

ED की रेड के बाद उछला शिल्पा शेट्टी का नाम, नाराज राज कुंद्रा ने जारी किया बयान

मामले का खुलासा

व्यापारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि 2015 से 2023 तक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मिलकर उनसे 60 करोड़ रुपए से अधिक का लोन लिया। यह लोन एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Best Deal TV Pvt. Ltd. के नाम पर लिया गया था, जिसमें शिल्पा के पास 87% शेयर थे। शुरुआत में, यह लोन देने की बात थी, लेकिन बाद में टैक्स बचाने के लिए इसे निवेश के रूप में बदल दिया गया और 12% सालाना ब्याज का वादा किया गया। कोठारी ने भरोसा करते हुए 31.95 करोड़ की पहली किश्त दी।

उसके बाद और पैसे दिए गए और कुल मिलाकर 60.48 करोड़ की राशि दी गई। बदले में शिल्पा ने पर्सनल गारंटी भी दी, लेकिन जब कंपनी को दिवालिया घोषित किया गया, तब कोठारी को यह समझ में आया कि उनका पैसा अब वापस नहीं मिलने वाला।

NCLT में मामला और धोखाधड़ी के आरोप

कोठारी का आरोप है कि जब कंपनी दिवालिया हुई और NCLT में मामला गया, तो शिल्पा और राज कुंद्रा ने उन्हें बार-बार टालमटोल किया। उनका कहना है कि कंपनी के नाम पर लिया गया पैसा अब निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। जब कोठारी ने पैसे वापस करने की मांग की, तो उन्हें बताया गया कि शिल्पा की दी हुई पर्सनल गारंटी है, जिससे उनका पैसा वापस मिलेगा। लेकिन 9 साल तक पैसा नहीं लौटाया गया और तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

Img- Internet

TRP की रेस में ‘अनुपमा’ इस सप्ताह भी आगे, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये शो; देखें लिस्ट

शिकायतकर्ता के वकील का बयान

दीपक कोठारी के वकील जैन श्रॉफ ने दावा किया कि शिल्पा और राज कुंद्रा ने धोखाधड़ी के तहत पैसा लिया। उनके अनुसार, शिल्पा ने 60 करोड़ की रकम को एक 'इन्वेस्टमेंट' के रूप में लिया था, जिसमें वादा किया गया था कि पांच साल के अंदर पैसे और 12% ब्याज के साथ लौटाए जाएंगे। लेकिन जब कंपनी दिवालिया हो गई, तब कोठारी का पैसा फंस गया और वापस नहीं मिला।

शिल्पा शेट्टी के वकील का बचाव

शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि यह आरोप झूठे हैं। जब कंपनी दिवालिया होती है, तो सभी लंबित पैसे NCLT के सामने पेश किए जाते हैं और शिकायतकर्ता ने कभी भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने की कोशिश नहीं की। वकील ने यह भी कहा कि यदि शिकायतकर्ता के पास कोई पर्सनल गारंटी का दस्तावेज है, तो वह कोर्ट में पेश किया जाएगा। वकील ने यह भी कहा कि कोई भी कंपनी एस्टेबलिश होते वक्त अपने प्रमोशन और ब्रांड निर्माण के लिए खर्च करती है और शिकायतकर्ता इन खर्चों को शिल्पा और राज के पर्सनल खर्चों के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

 

Location :