The Bengal Files controversy: पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, क्या इस फिल्म पर बढ़ेगी सियासत?

फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज हो चुकी है लेकिन पश्चिम बंगाल के थिएटरों में इसे जगह नहीं मिल पाई। प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ओपन लेटर लिखकर हस्तक्षेप की मांग की। वहीं, थिएटर मालिकों ने स्लॉट की कमी बताई और कोलकाता हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका भी दायर हुई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 September 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

Mumbai: फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज होने के बाद भी पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में नहीं लग पाई है। प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि थिएटर मालिकों को धमकियां दी गई हैं और राजनीतिक दबाव की वजह से फिल्म को जगह नहीं दी जा रही है।

पल्लवी जोशी का ओपन लेटर

अपने पत्र में पल्लवी ने लिखा, 'थिएटर मालिकों ने साफ किया है कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिंसा के डर से फिल्म नहीं दिखा पा रहे हैं। इस पर कोई आधिकारिक बैन नहीं है, फिर भी अनऑफिशियल रोक लगा दी गई है। मेरी अपील है कि कला को अभिव्यक्ति का पूरा अधिकार मिलना चाहिए।' उन्होंने राष्ट्रपति से संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की गुहार लगाई और कहा कि बंगाल के दर्शक इस फिल्म को शांति से देख सकें।

उनके पति और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इस लेटर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया और आरोप लगाया कि मल्टीप्लेक्स चेन जैसे PVR, Inox, Cinepolis और SVF राजनीतिक दबाव के चलते फिल्म नहीं दिखा रहे हैं।

थिएटर मालिकों का पक्ष

थिएटर मालिकों ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि पहले से चल रही फिल्मों की वजह से जगह नहीं मिल पाई। साउथ कोलकाता स्थित नविना थिएटर के मालिक नवीन चोकानी ने बताया कि उनके थिएटर में बागी 4 और बंगाली फिल्म धूमकेतु पहले से चल रही हैं।

Kerela High Court: आपत्तिजनक सामग्री और प्रधानमंत्री की आलोचना, दो अधिकारी निलंबित

इसी तरह मेनोका सिनेमा ने बताया कि वहां द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स और बंगाली फिल्म बहुरूपी दिखाई जा रही है। वहीं प्रिया सिनेमाज के मालिक अरिजीत दत्ता ने कहा कि उनके थिएटर में बागी 4, आहाना: द लाइट विदिन और झोर पहले से लगी हुई हैं, इसलिए द बंगाल फाइल्स को जगह नहीं दी जा सकी।

कोर्ट में दायर हुई याचिका

इस बीच फिल्म के खिलाफ कानूनी विवाद भी खड़ा हो गया है। गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके दादा को गलत और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म में उनके दादा को 'पाठा' (बकरी) कहकर संबोधित किया गया है, जबकि वे स्वतंत्रता सेनानी थे।

जस्टिस अमृता सिन्हा ने इस मामले में कहा कि सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार का पक्ष सुने बिना कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता।

‘द केरला स्टोरी’: विवाद बढ़ने के बीच उप्र और उत्तराखंड में फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा

फिल्म की कहानी और कलाकार

द बंगाल फाइल्स में डायरेक्ट ऐक्शन डे, नोआखली त्रासदी और बंटवारे की पीड़ा को दर्शाया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सस्वता चटर्जी, दर्शन कुमार और सौरव दास अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Location : 

No related posts found.