Kerela High Court: आपत्तिजनक सामग्री और प्रधानमंत्री की आलोचना, दो अधिकारी निलंबित

डीएन ब्यूरो

केरल उच्च न्यायालय ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक स्टेज शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री प्रदर्शित करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए अपने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो अधिकारी निलंबित
दो अधिकारी निलंबित


कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक स्टेज शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री प्रदर्शित करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए अपने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

उच्च न्यायालय के महापंजीयक (रजिस्ट्रार जनरल) ने कहा कि दोनों अधिकारी- एक सहायक रजिस्ट्रार (उच्च ग्रेड) और कोर्ट कीपर (उच्च ग्रेड) को घटना की जांच होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ईडी ने केरल में कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा

महापंजीयक ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा, ‘‘वे (दोनों अधिकारी) अपने पास मौजूद सभी सरकारी संपत्तियां (यदि कोई हो) वापस करेंगे, जिसमें उन्हें जारी किया गया पहचान पत्र भी शामिल है।’’

यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी ने मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप को किया नमन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदेश में यह भी कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्रार (सतर्कता) को घटना की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘रजिस्ट्रार (प्रशासन) को विस्तृत स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया जाता है कि किन परिस्थितियों में उपरोक्त घटना हुई।’’

गणतंत्र दिवस पर यहां उच्च न्यायालय के सभागार में मंच पर प्रस्तुति दी गई थी। एक टीवी चैनल पर प्रसारित इस कार्यक्रम के वीडियो में एक कलाकार को प्रधानमंत्री के रूप में अभिनय करते हुए दिखाया गया।

एर्नाकुलम विधिक प्रकोष्ठ द्वारा केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए जे देसाई से की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।










संबंधित समाचार