

टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस हफ्ते हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। परिधि तुलसी की इज्जत मिट्टी में मिलाने की पूरी कोशिश कर रही है। नॉयना, वृंदा और मिहिर को लेकर शो में नए ट्विस्ट आने वाले हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट
Mumbai: टीवी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस हफ्ते दर्शकों के लिए रोमांचक और हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर रहने वाला है। स्मृति ईरानी का यह शो हमेशा से ही अपनी दमदार कहानी और दिलचस्प किरदारों की वजह से चर्चा में रहता है। अब आने वाले एपिसोड्स में परिधि की साजिशों से कहानी और पेचीदा होने जा रही है।
परिधि ने ठान लिया है कि वह हर हाल में तुलसी की इज्जत मिट्टी में मिला देगी। इसके लिए वह हर रोज नई-नई चालें चल रही है। अपनी गलतियों को छुपाने के लिए उसने अपनी मां को मोहरा बना लिया है। इतना ही नहीं, उसने नॉयना को भी ब्लैकमेल कर अपने साथ कर लिया है।
नॉयना सच्चाई जानने के बावजूद परिधि का सामना नहीं कर पा रही। वजह है उसका मिहिर के करीब आने का लालच। उसे लगता है कि चाहे परिधि की वजह से ही सही, लेकिन वह मिहिर से नजदीकियां बढ़ाने में सफल हो रही है।
परिधि सिर्फ तुलसी को ही नहीं, बल्कि वृंदा को भी अपने षड्यंत्रों में फंसा चुकी है। उसने योजना बनाई है कि वृंदा की जिंदगी भी बर्बाद हो। इसी वजह से वह उसे गरबा में बुलाती है।
वहीं इस बीच तुलसी की बड़ी बेटी शोभा को वृंदा बेहद पसंद आती है। शोभा अपनी मां से कहती है कि क्यों न वृंदा की शादी अंगद से करवा दी जाए। हालांकि तुलसी उसकी बात काट देती है और कहती है कि अंगद की सगाई पहले ही हो चुकी है और मिहिर ने उसके लिए लड़की भी देखी है।
शोभा वृंदा को गरबा में पहनने के लिए कपड़े देती है और उसे तैयार होने के लिए कहती है। दूसरी ओर गायत्री भी नई चाल चलने की फिराक में है। वह नॉयना को फोन कर मिहिर का ख्याल रखने के लिए उसका धन्यवाद करती है।
नॉयना इस बात को समझ नहीं पाती और उसे लगता है कि गायत्री वास्तव में उसकी तारीफ कर रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
परिधि तुलसी को ताना मारने और उसे आहत करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार उसने नई योजना बनाई है। वह नॉयना और मिहिर की डांस परफॉर्मेंस रखती है। इस नजारे को देखकर तुलसी का दिल टूट जाता है और उसे ऐसा लगता है जैसे उसकी दुनिया बिखर रही है।
शो में लगातार बढ़ते ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को बांधे रखने में सफल हो रहे हैं। परिधि की साजिशें, तुलसी की परेशानियां और मिहिर-नॉयना की नजदीकियां अब आने वाले एपिसोड्स को और भी दिलचस्प बनाएंगी।
कहानी किस मोड़ पर जाएगी, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। क्या तुलसी अपने खिलाफ रची जा रही इन चालों का सामना कर पाएगी या परिधि अपनी योजना में सफल होगी? दर्शकों को आने वाले दिनों में इसका जवाब मिलेगा।