TV Serial Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दशहरे पर बड़ा ड्रामा, क्या नॉयना बिगाड़ेगी मिहिर और तुलसी का रिश्ता

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दशहरे के मौके पर मिहिर-तुलसी के रिश्ते में तनाव बढ़ेगा। मिहिर और तुलसी के बीच बढ़ती दूरियां और नॉयना की साजिशें अब रिश्तों में और दरार डालने वाली हैं। नॉयना की साजिश से परिवार में नए विवाद उभरेंगे, देखिए आगामी एपिसोड में क्या होगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 September 2025, 12:17 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाले दिनों में दशहरे के त्योहार के साथ एक नया ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा। मिहिर और तुलसी के बीच बढ़ती दूरियां और नॉयना की साजिशें अब रिश्तों में और दरार डालने वाली हैं। इस हफ्ते के एपिसोड में नॉयना और मिहिर के बीच ऑफिस में केक कटाने का दृश्य दिखाया जाएगा, जो तुलसी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।

तुलसी के उड़ेंगे होश

शो की कहानी के मुताबिक, दशहरे के मौके पर मिहिर ऑफिस में नॉयना के साथ पूजा करता दिखाई देगा। इस बीच तुलसी मिहिर का इंतजार करती रहेगी, लेकिन मिहिर घर आने के बजाय ऑफिस में व्यस्त रहेगा। थक-हारकर तुलसी मिहिर से बात करने का मन बनाएगी और ऑफिस पहुंच जाएगी। वहां उसे मिहिर और नॉयना एक साथ केक काटते और एक-दूसरे को केक खिलाते हुए नजर आएंगे। यह नजारा तुलसी के होश उड़ा देगा।

तुलसी देगी मिहिर को चेतावनी

तुलसी गुस्से में मिहिर से पूछेगी कि त्योहार के दिन वह घर क्यों नहीं आया। इस दौरान नॉयना मिहिर के करीब आने की कोशिश करेगी, जिससे तुलसी का गुस्सा और बढ़ जाएगा। मिहिर का तुलसी को आंखें दिखाना भी माहौल को तनावपूर्ण बना देगा। तुलसी गुस्से में कहेगी कि यदि वह शाम तक घर वापस नहीं आया तो शांति निकेतन में दशहरे की पूजा कभी नहीं होगी। इतना कहकर तुलसी ऑफिस से बाहर चली जाएगी।

TV Serial Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बढ़ा ड्रामा, क्या परिधि की चाल से टूट जाएगा मिहिर-तुलसी का रिश्ता

परिधि करेगी नई साजिश

तुलसी के गुस्से और नाराजगी को देखकर मिहिर अंततः घर आने का फैसला करेगा। वह घर जाकर तुलसी के साथ पूजा करेगा और इस तरह एक बार फिर उनके रिश्ते में सामंजस्य कायम होगा। लेकिन इस बीच, परिधि अपनी चालाकी से तुलसी और मिहिर के रिश्ते पर वार करना नहीं छोड़ेगी। परिधि के प्रयासों से परिवार में नई समस्याएं उभरेंगी, जो कहानी को और रोमांचक बनाएंगी।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नया धमाका: परिधि की करतूत से बिखर रहा परिवार, तुलसी के सामने खुलेंगे राज

इससे पहले भी परिधि ने कई बार मिहिर और तुलसी के बीच मतभेद पैदा किए हैं, जिससे उनका रिश्ता कमजोर हुआ। इस बार भी वह अपने दांव चलकर रिश्ते को और बिगाड़ने की कोशिश करेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मिहिर और तुलसी कैसे अपने प्यार को बचाते हैं और परिधि की साजिशों को विफल करते हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 27 September 2025, 12:17 PM IST