

स्टार प्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अब परिधि और नॉयना की वजह से तुलसी और मिहिर के रिश्ते में दरार। रणविजय की एंट्री से बढ़ा ड्रामा। इस बार कहानी तुलसी, मिहिर, परिधि और नॉयना के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां परिवार टूटने की कगार पर है।
तुलसी और मिहिर के रिश्ते में दरार
Mumbai: स्टार प्लस का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने ताजातरीन ट्रैक के कारण एक बार फिर सुर्खियों में है। कहानी में इस समय कई चौंकाने वाले ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं, जिसने दर्शकों की रुचि और भी बढ़ा दी है। इस बार कहानी तुलसी मिहिर, परिधि और नॉयना के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां परिवार टूटने की कगार पर है।
दरअसल परिधि की हरकतों की वजह से मिहिर बेहद आहत हो चुका है और गुस्से में घर छोड़कर चला जाता है। इस दौरान नॉयना उसकी देखभाल करती है और यही मौका पाकर उसके करीब आने की कोशिश करती है। उधर तुलसी अपने रिश्ते को बचाने की भरपूर कोशिश करती है और मिहिर को मनाने के लिए उसके ऑफिस पहुंचती है। लेकिन जब तुलसी मिहिर को नॉयना के साथ देखती है, तो उसका दिल टूट जाता है। इसी बीच गायत्री भी तुलसी को ताने मारने से पीछे नहीं हटती, जिससे उसका दर्द और बढ़ जाता है।
शो में आगे देखने को मिलेगा कि मिहिर को घर वापस लाने की कोशिश तुलसी बार-बार करेगी, लेकिन मिहिर उसका साथ देने से इंकार कर देगा। नॉयना इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी और मिहिर और तुलसी के बीच और दूरी पैदा करेगी।
कहानी का असली ट्विस्ट तब आता है जब अंगद, तुलसी को वृंदा के खिलाफ भड़काना शुरू कर देता है। वह तुलसी को समझाता है कि मिहिर के घर छोड़ने की असली वजह वृंदा है। गुस्से में अंगद बिना देर किए वृंदा के घर पहुंचता है और सबके सामने उसका अपमान करता है। इस दौरान वृंदा का होने वाला पति बीच-बचाव करने की कोशिश करता है।
यहीं से शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू होता है। अंगद को जब पता चलता है कि हाल ही में वृंदा की सगाई हुई है, तो वह हैरान रह जाता है। बात इतनी बढ़ जाती है कि वृंदा के मंगेतर और अंगद के बीच जोरदार बहस हो जाती है। इसी बीच रणविजय की एंट्री होती है, जिससे कहानी और दिलचस्प मोड़ ले लेती है। गुस्से में अंगद रणविजय का कॉलर पकड़ लेता है और उसे जबरन शांति निकेतन लेकर पहुंचता है।
वहीं तुलसी रणविजय से सच्चाई जानने की कोशिश करती है। आखिरकार रणविजय खुलासा करता है कि परिधि उसके प्यार में किस हद तक पागल हो चुकी है। यह सुनकर तुलसी के हाथ परिधि के खिलाफ एक बड़ा सबूत लग जाता है।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि तुलसी इस सच को किस तरह पूरे परिवार के सामने लाएगी और क्या मिहिर उसका साथ देगा या नहीं। शो का यह ट्रैक भावनाओं, रहस्यों और रिश्तों के उलझाव से भरा हुआ है, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।