

क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियों की लाइफस्टाइल और ग्लैमर अक्सर सुर्खियों में रहता है। इनमें कुछ एक्ट्रेसेस ने न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि बिजनेस और ब्रांड्स में भी खास पहचान बनाई है। चाहे अनुष्का हों या अथिया, ये सभी अपने-अपने अंदाज में कामयाबी की मिसाल हैं।
एक्ट्रेस पत्नियों की रेस में कौन सबसे अमीर?
New Delhi: भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की जोड़ियां हमेशा से चर्चा का विषय रही हैं। जहां एक तरफ ये जोड़ियां ग्लैमर और स्टारडम का प्रतीक हैं, वहीं दूसरी ओर इनकी कमाई और संपत्ति भी लोगों की दिलचस्पी का विषय बन जाती है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से लेकर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच और जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे तक कई एक्ट्रेसेस ने क्रिकेटर्स से शादी की है। लेकिन इन सबके बीच सबसे अमीर कौन है? आइए जानते हैं।
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल अनुष्का शर्मा सबसे अमीर क्रिकेटर्स की पत्नी हैं। उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘सुल्तान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘NH10’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अनुष्का न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी Clean Slate Filmz और क्लोदिंग ब्रांड NUSH उनकी आमदनी के बड़े स्रोत हैं और इनका नेटवर्थ 255 करोड़ रुपय है।
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी। हालांकि उन्होंने अब तक ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, फिर भी ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स के जरिए अच्छी कमाई कर रही हैं।
उनकी नेटवर्थ भले ही अनुष्का से कम है, लेकिन अपने फैंस और सोशल मीडिया की लोकप्रियता के चलते वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इनका नेटवर्थ 29 करोड़ रुपय है।
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
'चक दे इंडिया' से फेम पाने वाली सागरिका घाटगे ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से शादी की है। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी किए हैं। हालांकि बॉलीवुड में उनका सफर लंबा नहीं रहा, लेकिन वह अब भी एक जानी-पहचानी पब्लिक फिगर हैं। इनका नेटवर्थ करीब 23.4 करोड़ रुपय है।
सागरिका घाटगे जहीर खान (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने 'द ट्रेन', 'दिल दिया है', 'जिला गाज़ियाबाद' जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में कुछ खास पहचान नहीं बना सकीं, लेकिन क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता और हरभजन की संयुक्त नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपय है और केवल गीता की नेटवर्थ 10 करोड़ रुपय है।
हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ और कुछ साउथ फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग और टीवी में भी काम किया है। उनकी कुल संपत्ति की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जाता है कि उन्होंने अपने करियर में अच्छी-खासी कमाई की है।
युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियों की बात करें तो अनुष्का शर्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 255 करोड़ रुपय से भी ज्यादा है। इसके बाद सागरिका घाटगे और अथिया शेट्टी का नंबर आता है। हेजल कीच और गीता बसरा की संपत्ति के आंकड़े सीमित हैं, लेकिन इनकी लोकप्रियता और स्टाइल में कोई कमी नहीं है।
बॉलीवुड और क्रिकेट के इस दिलचस्प मेल से यह भी साफ होता है कि ये जोड़ियां न सिर्फ प्यार बल्कि प्रॉफिट का भी मेल हैं और उनमें से कुछ तो वाकई करोड़ों की रानी हैं।