अनुपमा’ में नया धमाका: गिरिजा की कहानी से दहलेगी अनुपमा, राही के किडनैप के बाद बढ़ेगा सस्पेंस

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में कहानी नया मोड़ लेने वाली है। मंदिर में अनुपमा की मुलाकात प्रकाश से होती है, जिसके बाद खुलेंगे कई राज। एक रेप विक्टिम की मदद करते हुए अनुपमा अब अन्याय के खिलाफ लड़ाई छेड़ देगी। राही के किडनैप से शो में मचेगा हंगामा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 October 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में इस वक्त कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है। जहां एक तरफ शाह परिवार की कहानी अब पीछे छूट गई है, वहीं अब कहानी का फोकस प्रकाश और सोनू पर आ गया है। अनुपमा इन दिनों अपने डांस गैंग के साथ वेकेशन पर गई हुई है, लेकिन वहां भी मुसीबत उसका पीछा नहीं छोड़ रही।

मंदिर में हुई प्रकाश से मुलाकात

नए एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा अपनी गैंग के साथ मंदिर पहुंचती है। वहां उसकी मुलाकात प्रकाश से होती है। शुरुआत में वह सामान्य बातचीत करता है, लेकिन धीरे-धीरे अपने असली रंग में आकर अनुपमा को धमकाने लगता है। लोगों के सामने ही वह अपने तेवर दिखाता है, लेकिन अनुपमा भी पीछे हटने वाली नहीं है।

अनुपमा करेगी औरत की मदद

कहानी यहीं खत्म नहीं होती। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और उसकी दोस्त देविका मंदिर से लौटते वक्त कुछ औरतों को कुछ गुंडों से जान बचाकर भागते हुए देखती हैं। अनुपमा को याद आता है कि उसने उनमें से एक महिला को रात में भागते हुए देखा था। वह तुरंत देविका के साथ मिलकर उस महिला की मदद के लिए आगे बढ़ती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial) 

देविका घायल महिला को संभालती है, जबकि अनुपमा उसका पीछा करने वाले सोनू को रोकने की कोशिश करती है। सोनू भागने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुपमा उसे पकड़ लेती है। इसी दौरान उसके सामने एक बड़ा राज़ खुलने वाला है, जो कहानी की दिशा पूरी तरह बदल देगा।

गिरिजा की दर्दनाक कहानी

अनुपमा को पता चलता है कि उस महिला का नाम गिरिजा है, जो एक रेप सर्वाइवर है। गिरिजा अनुपमा के सामने फूट-फूटकर रो पड़ती है और बताती है कि सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। यह सुनकर अनुपमा स्तब्ध रह जाती है। वह गिरिजा को इंसाफ दिलाने का फैसला करती है और देविका के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन जाने की ठान लेती है।

TV Serial Update: अनुपमा शो में आने वाले हैं धमाकेदार ट्विस्ट, ये शख्स कोठारी परिवार के लिए बनेगा खतरा

प्रकाश और सोनू के खिलाफ मोर्चा

अनुपमा और देविका जब गिरिजा की शिकायत दर्ज करवाती हैं, तो गांव के लोगों को भी प्रकाश और सोनू के अपराधों की सच्चाई पता चलती है। अनुपमा सबके सामने उनकी करतूतों का पर्दाफाश करती है। हालांकि, यह कदम उसके लिए भारी साबित होता है क्योंकि प्रकाश के गुंडे उसे डराने के लिए पीछे पड़ जाते हैं।

राही के किडनैप से मचेगा हंगामा

शो के आने वाले ट्रैक में एक और बड़ा मोड़ देखने को मिलेगा। अनुपमा की करीबी राही का किडनैप हो जाता है। यह काम प्रकाश के आदमियों का होता है, जो अनुपमा को सबक सिखाना चाहते हैं। राही के गायब होते ही अनुपमा टूट जाती है, लेकिन हार नहीं मानती। वह अपनी गैंग के साथ मिलकर प्रकाश को सबक सिखाने का प्लान बनाती है।

TV Serial Update: ‘Anupama’ में आया भावनाओं और बदले का तूफान, क्या समर की मौत का बदला ले पाएगी अनुपमा?

शो का यह ट्रैक दर्शकों को इमोशन, सस्पेंस और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण देने वाला है। अनुपमा अब सिर्फ एक मां नहीं, बल्कि न्याय की आवाज बनकर सामने आएगी। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा प्रकाश और सोनू को सजा दिला पाएगी या नहीं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 October 2025, 2:40 PM IST