हिंदी
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान बीजेपी और RJD समर्थकों के बीच झड़प और नारेबाज़ी हुई। वोट चोर जैसे नारे लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हुआ। सुरक्षा बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी।
गोरेयाकोठी में मतदान के दौरान विवादित माहौल (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Siwan: बिहार के सिवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे, लेकिन बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार देवेशकांत और RJD उम्मीदवार अनवारूल हक के समर्थकों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों दलों के समर्थकों ने मतदाता लाइन में बहस शुरू कर दी और नारेबाज़ी के दौरान “वोट चोर” जैसे नारे भी लगाए गए।
स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गई, लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने विवादित समूहों को अलग किया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सुरक्षा कवच मजबूत किया। प्रशासन ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
Bihar Election 2025: पहले चरण में 11 बजे तक 27.65% मतदान, नेताओं में वोटिंग के लिए दिखा उत्साह
स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि ऐसे विवाद मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं। कई मतदाताओं ने शिकायत की कि हंगामे के कारण उन्हें अपने मत डालने में असुविधा हुई।
Bihar: गोरेयाकोठी विधानसभा में मतदान के दौरान बीजेपी और RJD समर्थकों के बीच हंगामा! “वोट चोर” जैसे नारे लगे, सुरक्षा बल सक्रिय, मतदान फिर से सुचारू। प्रशासन अलर्ट मोड पर, अतिरिक्त पुलिस तैनात।@BJP4India @RJDforIndia #BiharElections2025 #Goreyakothi #VotingDrama pic.twitter.com/9Hsr0kFyzg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
वहीं, कुछ लोग इसे चुनावी उन्माद का हिस्सा मान रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लेगा।
Bihar Election 2025: कहीं EVM बंद तो कहीं वोट बहिष्कार! जानिए पहले चरण की 5 बड़ी बातें
प्रशासन ने चुनाव की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अधिकारीयों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस और पीएसी बल तैनात किए गए हैं। साथ ही, सीसीटीवी और अन्य निगरानी उपायों के माध्यम से मतदान केंद्रों पर पूरी नजर रखी जा रही है।