Bihar Polls: चुनाव में धनबल पर कड़ी नजर, सख्त हुआ निर्वाचन आयोग; तीन दिन में 33.97 करोड़ जब्त

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 October 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

Patna: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। ये पर्यवेक्षक उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्च की बारीकी से निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी उम्मीदवार तय सीमा से अधिक खर्च न करे।

प्रलोभन और धनबल पर रोक लगाने की तैयारी

चुनावों में धनबल, मुफ्तखोरी, शराब और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। आयोग ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दिन से ही अपने क्षेत्रों में पहुंच गए हैं और लगातार उड़न दस्तों, निगरानी दलों और वीडियो टीमों के साथ तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं। इन टीमें 24 घंटे सक्रिय रहकर किसी भी प्रकार के प्रलोभन या गड़बड़ी पर नजर रखेंगी।

अब तक 33.97 करोड़ की जब्ती

चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि अब तक विभिन्न एजेंसियों ने मिलकर कुल 33.97 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त वितरण किए जा रहे सामान को जब्त किया है। यह कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिहार चुनाव 2025: भाकपा (माले) ने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की, गठबंधन के बाद तय किए नाम

एनडीए में सीटों का बंटवारा

बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। भाजपा और जेडीयू 101-101 सीटों, लोजपा (रामविलास) 29 सीटों, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीटों और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे एनडीए ने अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूती देने की कोशिश की है।

विपक्ष की रणनीति और नए खिलाड़ी की एंट्री

एनडीए का मुकाबला इस बार राजद, कांग्रेस, वाम दलों और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के गठबंधन से होगा, जिसे INDIA ब्लॉक के नाम से जाना जा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव इस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अलावा, चुनावी मैदान में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी के रूप में एक नया चेहरा भी देखने को मिलेगा, जो कई सीटों पर समीकरण बदल सकता है।

दिल्ली में मचेगी दिवाली की धूम: पटाखों से हटा बैन, SC ने दी इन क्रैकर्स को इजाजत

बिहार चुनाव में आयोग की सख्ती और राजनीतिक दलों की रणनीतियों के बीच मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। चुनाव आयोग की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होंगे।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 15 October 2025, 1:35 PM IST