

बिहार चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला घोषित हो चुका है, लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। खासकर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दावों के कारण सीटों को लेकर टकराव गहरा गया है।
NDA की सीट शेयरिंग पर घमासान जारी (फोटो सोर्स गूगल)
Patna: बिहार चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला घोषित हो चुका है, लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। खासकर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दावों के कारण सीटों को लेकर टकराव गहरा गया है। जनता दल यूनाइटेड (JDU), जो बिहार में NDA सरकार की अगुवाई कर रही है, ने चिराग की पार्टी के दावों को चुनौती देते हुए विवाद खड़ा कर दिया है।
हालिया स्थिति में JDU ने उन सीटों पर भी अपना सिंबल बांटना शुरू कर दिया है, जो सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की पार्टी को दिए गए हैं। चिराग ने कई ऐसी सीटों पर दावा किया है, जहां वर्तमान में जेडीयू के विधायक मौजूद हैं। राजगीर और सोनबरसा सीटें ऐसी ही हैं, जहां मामला खासा पेचीदा हो गया है।
Video: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर कोर्ट की सख्ती, IRCTC घोटाले में साजिश के आरोप
राजगीर विधानसभा सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की है, जहां जेडीयू के कौशल किशोर विधायक हैं। वहीं सोनबरसा से जेडीयू के रत्नेश सदा विधायक हैं, जो मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। नीतीश कुमार इस सीट को लेकर कड़े रूख पर हैं और इसे चिराग की पार्टी या किसी सहयोगी को नहीं देना चाहते।
सोनबरसा सीट पर सीएम नीतीश ने रत्नेश सदा को हाल ही में पार्टी का सिंबल दिया है, जो उनकी इस सीट को लेकर गंभीरता को दर्शाता है। इस सीट को लेकर नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी आमने-सामने खड़ी है। JDU की ओर से मोरवा विधानसभा सीट को भी चिराग की पार्टी को देने से इनकार किया गया है, जो 2020 में जेडीयू के लिए हार का कारण बनी थी।
सीटों के विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई। यह बैठक जेडीयू की मौजूदा सीटों पर चिराग की पार्टी के दावों को लेकर हुई थी। वहीं, एनडीए के अन्य घटक दलों जैसे बीजेपी के डिप्टी CM सम्राट चौधरी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक चर्चा और एकजुटता का दावा किया है।
दोनों नेताओं ने कहा कि सीटों को लेकर अंतिम दौर की बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में चल रही है और पीएम मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में सभी घटक दल एकजुट हैं।
बिहार में एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान की पार्टी और जेडीयू के बीच खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए जेडीयू की मौजूदा सीटों पर अड़ंगे लगाए हैं, जबकि गठबंधन के अन्य दल इस मुद्दे पर समझौते की कोशिश कर रहे हैं।