हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव, बीजेपी के प्रत्याशी नितिन नवीन, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डाला वोट
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के साथ राज्य में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। सुबह सात बजे के साथ ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई और मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता आज 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।
राज्य की जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उनमें कई हॉट सीटें शामिल हैं, जिन पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। राघोपुर से राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा इस चरण के सबसे चर्चित उम्मीदवारों में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के पहले चरण पर मतदाताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को विशेष बधाई- याद रखिए, पहले मतदान, फिर जलपान।”
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभी मतदाताओं से लोकतंत्र में भाग लेने की अपील की
आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया।@yadavtejashwi @RJDforIndia #TejashwiYadav #RJD #BiharElections2025 #VotingDay #BiharNews #ElectionUpdates pic.twitter.com/KDpu2EXjn1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
छपरा से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी अपना मदतान कर दिया है। उन्होंने अपने चुनावी बयान में कहा कि उनका फोकस व्यक्तिगत लाभ पर नहीं बल्कि बेहतर बिहार बनाने पर है। उन्होंने कहा, "लड़ता रहूंगा और बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करूंगा।" खेसारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे व्यक्तिगत जीवन की बजाय राज्य की व्यवस्था और विकास पर ध्यान दें।
छपरा से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने पहले चरण की वोटिंग के दौरान बड़ा बयान दिया।@khesariLY #KhesariLalYadav #RJD #BiharElections2025 #Chhapra #VotingDay #BiharNews #ElectionUpdates pic.twitter.com/JoJBRdE9XB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नितिन नवीन ने मतदान कर कहा, “लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। एक अच्छी, विकासशील सरकार के लिए मतदान जरूरी है।”
लखीसराय से बीजेपी के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन बिहार के विकास की दिशा तय करेगा।
वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जो अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार हैं, उन्होंने कहा, “अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो भगवान मुझे यह अवसर देंगे। जो भी होगा, वह सबके हित में होगा।”
मोकामा सीट से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मंदिर में पूजा करने के बाद मतदान किया। उन्होंने कहा, “हमारी अपील है कि लोग निर्भय होकर मतदान करें, क्योंकि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है।”
राज्य के 18 जिलों - पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली और समस्तीपुर में वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
कुल 3,75,13,302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 3,22,077 दिव्यांग, 6,736 शतायु मतदाता और 9 लाख से अधिक सरकारी सेवक शामिल हैं।
पहले चरण की वोटिंग में सियासी पारा खासा बढ़ गया है। एक ओर महागठबंधन “बदलाव” के नारे पर चुनाव मैदान में है, वहीं एनडीए “विकास और स्थिरता” की बात कर रहा है। तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी जैसे बड़े चेहरों की मौजूदगी ने पहले चरण को और रोमांचक बना दिया है।