फरिहा प्राथमिक विद्यालय में राज्यमंत्री के निरीक्षण में लापरवाही, चारों स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब
अयाना के बाढ़ प्रभावित गांव फरिहा के प्राथमिक विद्यालय में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आई। 6 अगस्त को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी संग पहुंचीं मंत्री को विद्यालय में प्रधानाध्यापक विक्रम पटेल और शिक्षामित्र संजय सिंह अनुपस्थित मिले, जबकि सहायक अध्यापक मयंक दुबे व निशांत देर से पहुंचे। बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी परिसर में गंदगी पाई गई। नाराज मंत्री ने जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए संजीव कुमार ने मानव संपदा पोर्टल के जरिए चारों से आठ दिन में स्पष्टीकरण मांगा है, जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई।