Video: बाबा चैतन्यानंद के रहस्यलोक के पीछे कितने राज? गोरखधंधे का दुबई शेख से कनेक्शन
बाबा के रहस्यलोक केवल हिंदुसतान तक ही सीमित नहीं था बल्कि इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आ रहा है, जो सभी को चौंका रहा हैं। पुलिस की जांच अब बाबा के अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट और मानव तस्करी की ओर इशारा कर रही है, जिसका सीधा संबंध दुबई से जुड़ता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यनंद को उनके आश्रम ले जाकर छानबीन की, जहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।