Meghalaya Murder Case: मेघालय में नवविवाहित जोड़े की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी

राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब एक बड़े खुलासे के साथ सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए क्या है नया अपडेट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

मेघालय: शिलांग में एक नवविवाहित जोड़े की हत्या का मामला अब एक बड़े खुलासे के साथ सामने आया है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। मेघालय पुलिस ने जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं, जो पूरे देश को झकझोर कर रख देंगे।

मार डालो इसे-सोनम

पुलिस के मुताबिक, राजा पर हमला उस समय हुआ जब वह सोनम के साथ चल रहा था। आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से हमला किया, जबकि अन्य आरोपी आकाश राजपूत ने घटनास्थल के आसपास निगरानी रखी थी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान सोनम ने हमलावरों से कहा था, “मार डालो इसे,” जिससे राजा ने बचाव नहीं किया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सोनम ने हमलावरों से 20 लाख रुपये की रकम का वादा किया था, ताकि वे राजा को मार डालें। घटनास्थल पर वह बार-बार आरोपियों को राजी करती रही, और जब हमलावर थक गए थे, तो उसने 20 लाख रुपये देने की पेशकश की। इसके बाद उसने राजा के पर्स से 15 हजार रुपये भी आरोपियों को दे दिए थे।

हत्या के लिए इस हाथियार का इस्तेमाल किया गया

इसके बाद आरोपियों ने राजा की हत्या के लिए एक छोटी कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया। इस हथियार को गुवाहाटी में ऑनलाइन मंगवाया गया था। हत्या के बाद सोनम और आरोपियों ने राजा के शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया। सोनम ने हत्या के बाद खुद को पुलिस से बचाने की पूरी कोशिश की और इंदौर में अपने दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन जब उसे अपने दोस्त राज की गिरफ्तारी की खबर मिली, तो वह घबरा गई और यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे में जाकर आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।

क्या है पूरा मामला

घटना के अनुसार, राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून के लिए मेघालय आए थे। यह हत्या 23 मई को हुई थी, जब सोनम ने अपने पति राजा को शिलांग के पास पहाड़ी इलाके में ले जाकर उसे मारने का षड्यंत्र रचा। सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर इस हत्या का पूरा प्लान तैयार किया था। राज इंदौर में छिपा था जबकि सोनम और उसके साथी शिलांग में राजा का पीछा कर रहे थे।

Location : 

Published :