औरैया में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: पछिया बस्ती से 16 लीटर कच्ची शराब बरामद, मुकदमा दर्ज

औरैया में आबकारी विभाग ने पछिया बस्ती में छापेमारी कर 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। विशेष टीम की कार्रवाई के बाद आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विभाग ने स्थानीय लोगों को अवैध शराब से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक भी किया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 August 2025, 11:06 PM IST
google-preferred

Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर विभाग की संयुक्त टीम ने औरैया सदर क्षेत्र की पछिया बस्ती में छापेमारी करते हुए 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।

इस विशेष छापेमारी में आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा, बिधूना क्षेत्र के भगवान बक्स और अजीतमल के विजय प्रताप यादव शामिल थे। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सटीक कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को बरामद किया और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान अवैध शराब के धंधे पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बरामद 16 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना वैध लाइसेंस के शराब बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा आबकारी विभाग ने जनजागरूकता अभियान भी चलाया। जिसमें स्थानीय निवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि वे केवल वैध और प्रमाणित स्रोतों से शराब खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें।

इस अभियान की सफलता को लेकर स्थानीय लोगों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि आबकारी विभाग की ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। लोगों ने विभाग से इस प्रकार की छापेमारी और सख्ती को निरंतर जारी रखने की मांग की है।

Location :