औरैया के किसानों के लिए बड़ा कदम: डीएम और एसपी ने लिया एक्शन, अब नहीं होगी फसल खराब, जानें कैसे

औरैया के डोडापुर गांव में गोवंशों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायतों पर डीएम और एसपी ने गौशाला का निरीक्षण किया। खाई और जाली की कमजोर व्यवस्था के चलते गोवंश बाहर निकल रहे थे।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 August 2025, 11:54 PM IST
google-preferred

Auraiya: जनपद औरैया में किसानों की फसल को गोवंशों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने बिधूना तहसील के ग्राम पंचायत डोडापुर स्थित अस्थायी गौआश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि गौशाला में गोवंशों को रोकने की व्यवस्था बेहद कमजोर है। खाई और जाली की अनुपयुक्त या अपर्याप्त व्यवस्था के चलते गोवंश आसानी से बाहर निकल रहे हैं और किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह स्थिति न केवल कृषि कार्यों को प्रभावित कर रही है, बल्कि किसानों की आजीविका पर भी संकट खड़ा कर रही है।

अब आगे क्या होगा?

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसीलदार, ग्राम प्रधान और लेखपाल को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की चारदीवारी, खाई और सुरक्षा जाली को मजबूत किया जाए, जिससे गोवंशों की आवाजाही पर नियंत्रण हो सके।

किसानों की भलाई के लिए फैसला

इसके साथ ही अधिकारियों ने निर्देश दिए कि डोडापुर गौशाला में मौजूद अधिक गोवंशों को मडोकनीत और नवादा धादू की गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए। जहां पशुओं के लिए पर्याप्त स्थान और सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे गौशालाओं पर भार कम होगा और फसल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

डीएम ने क्या कहा?

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बिधूना शर्मनानंद्र, ग्राम प्रधान, लेखपाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और गौशालाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Location :