औरैया में जिलाधिकारी की सख्ती: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, वेतन कटौती और स्पष्टीकरण के आदेश
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद की संतुष्टि प्रतिशत की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कई विभागाध्यक्ष जन शिकायतों और संदर्भों के निस्तारण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कई अधिकारी अधीनस्थों की रिपोर्ट को बिना पढ़े ही निस्तारण कर रहे हैं, जिससे जनपद की संतुष्टि रैंकिंग में गिरावट आई है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अधिकारियों के प्रति नाराज़गी जाहिर की।