औरैया के SDM राकेश कुमार सस्पेंड: हुआ ऐसा वीडियो वायरल, अब शर्म की वजह से नहीं उठ रहा सिर

औरैया जिले में एसडीएम राकेश कुमार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल निलंबन कर दिया गया है। वायरल वीडियो में उन्हें एक व्यक्ति से लिफाफा लेकर जेब में डालते देखा गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें लखनऊ राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया और उनकी जगह नए एसडीएम की नियुक्ति कर दी गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 August 2025, 10:32 PM IST
google-preferred

Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। औरैया सदर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की गई, जिसमें एसडीएम को कथित तौर पर एक व्यक्ति से लिफाफे में रिश्वत लेते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद जनता में भारी आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बनने लगा। वीडियो में राकेश कुमार अपने सरकारी कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति उनके सामने मेज पर एक लिफाफा रखता है। कैमरे की फुटेज के अनुसार एसडीएम उस लिफाफे को उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 जून 2024 का है और कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से लिया गया है।

डीएम ने तत्काल लिया एक्शन

जैसे ही यह मामला सामने आया, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अविनाश मौर्य को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। प्रारंभिक जांच में एसडीएम राकेश कुमार को दोषी पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी इस करतूत से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।

उनके जगह आनंद वर्मा को मिली जिम्मेदारी

इसके आधार पर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें राजस्व परिषद (लखनऊ) से संबद्ध कर दिया गया है। उनकी जगह अब अजय आनंद वर्मा को औरैया सदर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर औरैया सहित पूरे प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बहस छेड़ दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तो केवल एक उदाहरण है, जबकि ऐसी घटनाएं आम हैं, जिन पर अक्सर कोई कार्रवाई नहीं होती।

Location :