

सोनम रघुवंशी ने आखिरकार राजा रघुवंशी की हत्या का कबूलनामा कर लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनम ने कबूल किया जुर्म
इंदौर: राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज खुलासों के बीच आखिरकार हत्या के पीछे मुख्य किरदार सोनम रघुवंशी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया हैं। आज शिलॉन्ग पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सोनम टूट गई और रोते-रोते बताया कि हां मैंने ही राजा रघुवंशी का मर्डर किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले तो सोनम रघुवंशी ने टाल-मटोल किया, लेकिन बाद में दुखी मन से इसे कबूल कर लिया। इसके साथ खास बात यह भी पता चली कि शिलॉन्ग पुलिस ने प्रेमी राज कुशवाहा का सोनम रघुवंशी का आमना-सामना भी कराया।
इससे पहले सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी आज राजा रघुवंशी के घर पहुंचे और उनके भाई और मां से खूब लिपटकर रोए। यही नहीं सोनम और राजा के भाई ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सोनम के भाई गोपाल ने सीधे कहा कि हमारे परिवार ने सोनम से रिश्ता तोड़ लिया है और उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। हम इस वक्त राजा के परिवार के साथ हैं। गोविंद ने आगे कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार,यह 100 प्रतिशत कंफर्म हो गया है कि राजा की हत्या मेरी बहन सोनम रघुवंशी ने ही कराई है।
हनीमून मनाने आए थे मेघालय
घटनास्थल से कुछ डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स भी मिले हैं, जो हत्या की साजिश को सिद्ध करते हैं। गौरतलब है कि इंदौर निवासी राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय गए थे। वहां रहस्यमयी परिस्थितियों में राजा की मौत हो गई थी, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया। मेघालय पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि मेघालय पुलिस ने जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है और इंदौर तथा गाजीपुर में आरोपियों के घरों एवं अन्य स्थानों से साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।