Auraiya News: पाता रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, चंपारन हमसफर एक्सप्रेस से कटकर युवक की मौत, पढ़ें पूरी खबर

चंपारन हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 May 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

औरैया: जिले के फफूंद क्षेत्र के पाता रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, चंपारन हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत अवस्था में पाया गया। इस हादसे के बाद यात्रियों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

जीआरपी ने शव कब्जे में लिया

जैसे ही यह हादसा हुआ, रेलवे ट्रैक के पास मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी चौकी प्रभारी नरेंद्र नागर के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है। घटना के समय शव की पहचान के लिए पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं।

मृतक के शरीर पर गुदा मिला नाम

पुलिस को मृतक के दाहिने हाथ पर 'सतीश चंद्र पत्नी शीतल देवी' नाम गुदा हुआ मिला, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि मृतक का नाम सतीश चंद्र हो सकता है। हालांकि, यह केवल एक सुराग है और मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पहचानने के लिए कई प्रयास शुरू कर दिए हैं और शिनाख्त के लिए जांच जारी है।

शव को भेजा मोर्चरी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली मोर्चरी भेज दिया है। यहां शव का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और मृतक के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन हत्या या आत्महत्या की संभावना को भी पूरी तरह नकारा नहीं किया गया है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आ सकेगी।

पुलिस की शिनाख्त के प्रयास जारी

पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के गांवों और स्थानीय निवासियों से जानकारी एकत्र कर रही है। साथ ही, पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क करने के लिए सुरागों का विश्लेषण करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह दुर्घटना कैसे हुई और मृतक कौन था।

Location : 

Published :