गांधीनगर गरबा उत्सव के दौरान हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी से इलाके में तनाव

गुजरात के गांधीनगर जिले के दहेगाम में गरबा उत्सव के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पथराव, आगजनी और दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 September 2025, 10:51 AM IST
google-preferred

Gandhinagar: गुजरात के गांधीनगर जिले में बुधवार देर रात दहेगाम के बहियाल गांव में गरबा उत्सव के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह हिंसा एक ऑनलाइन पोस्ट को लेकर शुरू हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ा और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्थरबाजी, वाहनों में आगजनी और दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया और 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कैसे शुरू हुई हिंसा?

पुलिस के अनुसार, हिंसा का मुख्य कारण एक युवक द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट था। युवक ने अपने स्टेटस में #iLoveMuhammad की जगह #ILoveMahadev लिख दिया था। इस पोस्ट को लेकर दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और युवक की चाय की दुकान पर पहुंचकर हंगामा मचाया। आरोप है कि उन्होंने दुकान में आग लगा दी और पास में हो रहे गरबा कार्यक्रम को भी निशाना बना लिया।

गाजियाबाद के सर्राफा व्यापारी की कार में मिली लाश, हत्या या सुसाइड? पुलिस भी सवालों में घिरी

पथराव और आगजनी की घटनाएं

हिंसा के दौरान बहियाल गांव में लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिखाई दिए। कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और एक दुकान में तोड़फोड़ की गई, जिसमें आग लगा दी गई। झड़प के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। हिंसा के दौरान दो पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत अतिरिक्त बल तैनात किया और इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति बना दी।

हिंसा में कई लोग घायल

पुलिस के मुताबिक, हालांकि इस हिंसा में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने शांति बनाए रखने और हिंसा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी से अपील की है। साथ ही, पुलिस ने निवासियों से यह भी आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न करें और जांच में सहयोग करें।

बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, अमित शाह के दौरे से बढ़ी राजनीतिक गर्मी; जानें कब पहुंचेंगे बेतिया

इलाके में बढ़ी सुरक्षा

गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल दहेगाम और बहियाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की और हिंसा को रोका जा सके। इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने के प्रयास लगातार जारी हैं। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अब तक जितने लोग हिंसा में शामिल पाए गए हैं, उनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

Location : 
  • Gandhinagar

Published : 
  • 25 September 2025, 10:51 AM IST