रायबरेली में युवक ने पुल से कूदकर दी जान, गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, जानें पूरा माजरा

रायबरेली के राजघाट पुल पर एक युवक ने सई नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन जलस्तर और अंधेरे के कारण कोई सफलता नहीं मिली।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पुल पर देर रात एक युवक ने सई नदी में छलांग लगा दी। बता दें कि उत्तर दरवाजे के निवासी यह युवक अचानक नदी में कूद गया, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, तो कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तेज बहाव वाली नदी में युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

रायबरेली में भयंकर सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो-स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

गोताखोरों की तलाशा तेज

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की टीम बुलाई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। गोताखोरों ने नदी के गहरे हिस्सों में तलाश तेज कर दी है, लेकिन अंधेरे और पानी के तेज प्रवाह के कारण अभी तक युवक का पता नहीं चला। रायबरेली पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक के परिजनों से पूरी जानकारी ली जा रही है।

सोर्स- इंटरनेट

हादसे के बाद निवासियों की बड़ी मांग

राजघाट पुल झेत्र के नदी किनारे होने से पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। आसपास के निवासियों ने पुल पर रोशनी और निगरानी कैमरों की मांग की है। परिजनो का अस्पताल के बाहर रोते बिलखते रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद लेने का फैसला लिये जा रहा है, अगर सुबह तक तलाश न मिले। जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू में चुनौतियां बढ़ गई हैं।

रायबरेली में नवरात्रि के दौरान चोरी, परिवार में मचा हड़कंप, लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

थाना अध्यक्ष का बयान

नवनियुक्त थाना अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस रवाना हुई और युवक की तलाश में लग गई है उन्होंने बताया कि युवक का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है हालांकि आधिकारिक रूप से उन्होंने और कुछ बताने से मना कर दिया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 September 2025, 12:41 PM IST