Video: अपहरण के बाद हत्या से थर्यारा मुजफ्फरनगर; टोल प्लाजा पर मामूल कहासुनी बदली खूनी झड़प में

मुजफ्फरनगर के बरला छपार टोल से कल आधी रात के बाद मैनेजर अरविंद पांडे का किडनैप हुआ। उसकी लाश मेरठ के जानी में मिली है। अरविंद UP के चंदौली के निवासी थे। टोलकर्मी से कहासुनी के बाद टोल पर कार सवार बदमाश आए और पांडे को उठा ले गए। वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई थी मगर समय रहते एक्शन नहीं हुआ। एसएसपी से टोल कर्मचारियों ने मुलाकात कर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 September 2025, 11:37 PM IST
google-preferred

Location :