

मुजफ्फरनगर के बरला छपार टोल से कल आधी रात के बाद मैनेजर अरविंद पांडे का किडनैप हुआ। उसकी लाश मेरठ के जानी में मिली है। अरविंद UP के चंदौली के निवासी थे। टोलकर्मी से कहासुनी के बाद टोल पर कार सवार बदमाश आए और पांडे को उठा ले गए। वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई थी मगर समय रहते एक्शन नहीं हुआ। एसएसपी से टोल कर्मचारियों ने मुलाकात कर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर मामूली बात को लेकर डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे और दो टोल कर्मियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों टोलकर्मियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले डिप्टी मैनेजर और मैनेजर मुकेश चौहान के साथ मारपीट की जिसके बाद दोनों टोलकर्मी अपने साथियों के साथ मिलकर डिप्टी मैनेजर को कार में उठा कर ले गए।
इस मामले को लेकर टोल के अधिकारियों ने जब दिन में एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे का शव जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है, इसके बाद पुलिस ने छपार टोल पर काम करने वाले दो टोल कर्मियों सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर अधिकारियों की कई टीमें गठित की और हत्यारोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मामले का विवाद आरोपी दो टोल कर्मियों के द्वारा टोल पर ड्यूटी पर देर से आना और उसके बाद डिप्टी मैनेजर के द्वारा टोल कर्मियों को देर से आने की वजह पूछने को लेकर बताया जा रहा है, जिसके बाद टोल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के साथ पहले मारपीट की और बाद में दोनों टोल कर्मी अपने साथियों के साथ मिलकर डिप्टी मैनेजर को गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए। मारपीट की घटना के बाद दिन में टोल के अधिकारियों ने एसएसपी आफिस पहुचकर अधिकारियों को मामले की शिकायत करते हुए डिप्टी मैनेजर की बरामदगी की मांग की। एसएसपी को शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे का शव मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है, बताया जा रहा हैं कि आरोपियों ने पहले डिप्टी मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की और इसके बाद उसकी हत्या कर शव जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में फेंक दिया।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा की माने तोआज यह एक महत्वपूर्ण मामला है, जिसमें अवगत कराना चाहूंगा कि जो हमारा छपार थाना क्षेत्र में हरिद्वार को जाने के रास्ते में जो टोल प्लाजा है। उस पर मारपीट हुई थी यह टोलकर्मी और साथ-साथ जो वहां पर असिस्टेंट मैनेजर है डिप्टी मैनेजर के रूप में अरविंद पांडे काम करते हैं। मुकेश चौहान जो मैनेजर उनके बीच मारपीट हुई थी ऐसी जानकारी मिली है कि यह लोग शिवम और शुभ जो की भोरा कला के निवासी हैं वहां पर टोलकर्मी है। इनके अंडर में ही काम करते हैं उनके बीच में लेट आने को लेकर के विवाद हो गया उसमें मारपीट हुई और बाद में कुछ साथियों के साथ उनके कमरे में घुसकर मारपीट की गई। उसके बाद अरविंद पांडे को अपनी गाड़ी में बैठाकर उक्त लोग लेकर चले जाते हैं, साथ ही साथ इसमें जो मुकेश चौहान मैनेजर हैं उनको भी चोटें आई है, उनका मेडिकल कराया गया है। उनके द्वारा एक एप्लीकेशन दी गई है, जिसके आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियोग दर्ज किया गया 140 (1) का बीएनएस के तहत जो की किडनैपिंग का माना जाता है और उसी क्रम में एसपी सिटी और को सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। जल्दी ही इस मामले का खुलासा पूरी तरीके से कर दिया जाएगा इसमें कठोरता करवाई अमल में लाई जाएगी।