Pantnagar Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर; बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

तेजी से बढ़ते सड़क हादसों ने एक ओर परिवार का चिराग बुझा दिया तथा मामला पन्तनगर थाना क्षेत्र का है यहाँ पन्तनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लालकुआं रूद्रपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के पास किसी ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 September 2025, 3:00 AM IST
google-preferred

Pantnagar: कुमाऊँ में तेजी से बढ़ते सड़क हादसों ने एक ओर परिवार का चिराग बुझा दिया तथा मामला पन्तनगर थाना क्षेत्र का है यहाँ पन्तनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लालकुआं रूद्रपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के पास किसी ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यहाँ प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे एक युवक स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या यूके 04/एक्यू 5534 से लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने उसकी बाइक में जोर से टक्कर मार दी। जिससे वह गिरा और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया और पहिया उसके सिर को रौंदते हुए निकल गया। जिसके बाद घटना का आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

वही जानकारी मिलने पर पुलिस सहित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की पहचान साजिद (26) पुत्र अबरार हुसैन निवासी राजीव नगर नगीना कालोनी लालकुआं (नैनीताल) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि साजिद किसी काम से दिनेशपुर गया था, वहीं से लौटते समय यह हादसा हो गया। एसएचओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि एक बंद ट्रक मौके पर बरामद हुआ है। उसके चालक की तलाश की जा रही है, जिसके बाद पता चलेगा कि हादसा उसी ट्रक से हुआ है या किसी और से। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इधर युवा हिन्दूवादी नेता कमल मूनी ने कुमाऊँ क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हैं हुए पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।

Location : 
  • Pantnagar

Published : 
  • 20 September 2025, 3:00 AM IST