Mainpuri News: यूपी-112 की तत्परता ने एक विवाहिता की जान बचाई, सिर्फ एक कॉल पर मौत का फंदा टूटा

मैनपुरी के गांव आठपूरा में यूपी-112 की पुलिस टीम ने एक विवाहिता की जान बचाई, जो घरेलू हिंसा से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता ने एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 December 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जिले से एक राहत भरी और उम्मीद देने वाली खबर सामने आई है। यूपी-112 की पुलिस टीम ने एक विवाहिता की जान बचा ली, जो घरेलू हिंसा से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही थी। सिर्फ एक फोन कॉल ने उसकी जिंदगी को बचा लिया, और समय पर पहुंचकर पुलिस ने उसे मौत के फंदे से मुक्त किया। यह घटना मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव आठपूरा की है, जहां पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया।

घरेलू हिंसा से परेशान थी विवाहिता

30 वर्षीय शिवानी ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले डायल 112 पर कॉल किया। करीब 30 साल की शिवानी घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थीं। मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। लेकिन मौत को गले लगाने से पहले उसने डायल 112 पर कॉल किया और मदद की गुहार लगाई। शिवानी का यह कदम उसकी जिंदगी को बचाने के लिए निर्णायक साबित हुआ।

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का मैनपुरी दौरा, कई मुद्दों पर दिया बड़ा बयान; जानें क्या कहा

यूपी-112 की पुलिस टीम की त्वरित प्रतिक्रिया

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाई जान। जैसे ही यूपी-112 को सूचना मिली, पुलिस टीम तुरंत हरकत में आ गई और बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा खोला, तो शिवानी फंदे से लटकी हुई थी और उसकी हालत बेहद गंभीर थी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फंदा काटा और उसे नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। इस सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

परिजनों और गांववालों ने की पुलिस की सराहना

घटना के बाद, शिवानी के परिजनों और गांव के लोगों ने यूपी-112 पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। गांववाले और परिवारजन यह मानते हैं कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो एक परिवार का बिखराव हो जाता। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल एक जीवन बचाया, बल्कि एक परिवार को टूटने से भी बचाया।

मैनपुरी: अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, थाना किशनी पुलिस ने दो वांछित वारंटी किए गिरफ्तार

यूपी-112 की मुस्तैदी बनी एक मिसाल

इस घटना ने यूपी-112 की प्रभावशीलता को एक बार फिर साबित किया। जब भी किसी को मदद की जरूरत हो, यूपी-112 के फोन नंबर को डायल करना किसी की जिंदगी बचाने का सबसे आसान और सबसे प्रभावी तरीका बन सकता है। इस कॉल ने यह साबित कर दिया कि एक कॉल से किसी की पूरी दुनिया बदल सकती है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 28 December 2025, 12:30 PM IST