हिंदी
मैनपुरी पुलिस को अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना किशनी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना किशनी पुलिस ने दो वांछित वारंटी किए गिरफ्तार
Mainpuri: मैनपुरी पुलिस को अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना किशनी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना किशनी पुलिस द्वारा 21 दिसंबर 2025 को विशेष अभियान चलाकर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला नाम अमन पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम रामनगर थाना किशनी मैनपुरी है, जो न्यायालय द्वारा जारी वारंट के तहत वांछित था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
वहीं दूसरा आरोपी सुदान पुत्र बाबू निवासी ग्राम गढ़ी कस्बा थाना किशनी मैनपुरी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ भी न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके ठिकानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया।
Nainital: अग्निपथ योजना सैनिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़, पूर्व सैनिकों ने की ये मांग
पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी थाना किशनी में तैनात प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम में उपनिरीक्षक और आरक्षियों की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
मैनपुरी पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वांछित और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार बना मुसीबत, फोटो वायरल करने की धमकी; मैनपुरी से चौंकाने वाला मामला
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि अपराध करके कानून से बचना अब मुश्किल होगा। मैनपुरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आम जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।