Etawah News: भोगनीपुर गंग नहर में दो युवकों की डूबने से मौत, सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों शव बरामद

गंग नहर में दो युवकों के डूबने की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 June 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

इटावा: क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर गंग नहर में दो युवकों के डूबने की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। पहली घटना सुबह करीब 9:00 बजे कचौरा बाईपास रोड पर घटी, जब 22 वर्षीय विवेक उर्फ हार्दिक पुत्र रामनरेश निवासी मुमिया खेड़ा थाना निधौली कला जिला एटा नहर में नहाते समय तेज बहाव में बह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विवेक जसवंतनगर के एक निजी डिग्री कॉलेज में बीएससी कृषि की परीक्षा देने आया था। उसकी परीक्षा शुक्रवार को थी।

मृतक का परिवार और स्थिति

पुलिस के अनुसार, विवेक का इकलौता भाई बहन है। बड़ी बहन रिया की शादी हो चुकी है। मृतक की मां प्रवेश देवी अस्वस्थ हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। विवेक के पास दसवीं की जमीन का एक टुकड़ा बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

दूसरी घटना और उसकी जानकारी

दोपहर लगभग 12:00 बजे दूसरी घटना जगसोरा पुल के पास हुई, जहां 27 वर्षीय हिमांशु उर्फ चंदन पुत्र श्याम बिहारी उर्फ पप्पू निवासी जगसोरा ने कथित तौर पर अपने पिता से किसी बात को लेकर नाराज होकर नहर में छलांग लगा दी। हिमांशु मजदूरी का काम करता था। उसकी नाराजगी के कारण वह नहर में कूद गया। लगभग 3:30 बजे उसका शव 100 मीटर दूर से बरामद किया गया। हिमांशु बुधवार शाम को ही अपने पैतृक गांव आया था और वर्तमान में अपने पिता के साथ पुखरायां में रह रहा था। उसके पिता झांसी डिपो में बस चालक हैं।

प्रशासन की सक्रियता और राहत कार्य

घटनाओं की सूचना मिलते ही तहसीलदार दिलीप कुमार, क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह, प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, चौकी इंचार्ज मनीष कुमार और उपनिरीक्षक रामदास सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की टीमों को तुरंत नहर में उतारा गया और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मेहनत के बाद दोनों युवकों के शव लगभग 100 मीटर की दूरी पर खोज निकाले गए।

Location : 

Published :