

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में बस चालक और परिचालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना ठठिया थाना क्षेत्र के 198 किलोमीटर कट के पास हुई, जब एक तेज़ रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चालक व परिचालक ने दम तोड़ दिया।
कन्नौज में एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक तेज़ रफ्तार बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बस का चालक और परिचालक शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची ठठिया थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह दुर्घटना एक्सप्रेस-वे के 198 किलोमीटर कट पर हुई।
कहां और कैसे हुआ हादसा?
शनिवार-रविवार रात दो बजे के आसपास, कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 198 किलोमीटर कट के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार बहुत अधिक थी और कोहरा या नींद के कारण चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया। बस के सामने के हिस्से में सीधी टक्कर हुई, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे लोग चीख-पुकार करने लगे और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।
हादसे में कौन-कौन हताहत?
इस भयानक हादसे में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही कन्नौज मेडिकल कॉलेज में बुलाया गया। वहां शवों को मोर्चरी में रखा गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन उसमें कोई चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं था, जिससे बस चालक को ट्रक नजर नहीं आया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त बस को हटाया और यातायात सामान्य कराया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ट्रक मालिक व चालक की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतकों के परिजन जैसे ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक घर के इकलौते कमाने वाले थे। उन्हें इस तरह अचानक खो देना परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है।