हिंदी
गोरखपुर के ग्राम बांहपुर में अंधविश्वास के बहकावे में बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र और कान की बाली ठग ली गई। पीड़िता की बेटी ने थाने में तहरीर दी और पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की तलाश तेज कर दी है। घटना ने ग्रामीणों में सतर्कता और अंधविश्वास के खिलाफ चेतावनी की जरूरत को उजागर किया।
अंधविश्वास का खौफनाक खेल
Gorakhpur: ग्राम बांहपुर में सोमवार को अंधविश्वास और टोटके का सहारा लेकर ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बुजुर्ग महिला पूनम देवी के घर तीन अज्ञात महिलाएं सुबह लगभग 10 बजे पहुंचीं। उन्होंने धार्मिक भय और झूठे आश्वासनों के माध्यम से पूनम देवी का मंगलसूत्र और कान की बाली ठग लिए। घटना के बाद पीड़िता की बेटी शालिनी दुबे ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार तीन अज्ञात महिलाएं पूनम देवी के घर आईं और बातचीत के दौरान उसे विश्वास में लेकर परिवार पर अनिष्ट साया और बीमारी का डर दिखाया। उन्होंने कहा कि विशेष टोटके से बेटे की तबीयत ठीक होगी और बेटियों को सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। महिलाओं ने पूनम देवी से एक खाली लोटा मंगवाया। इसके बाद उन्होंने उसका मंगलसूत्र और कान की बाली लोटे में डालकर कागज से ढक दिया और लाल धागे से कसकर बांध दिया। महिलाओं ने हिदायत दी कि इसे कोई न खोले और अगले दिन वे स्वयं आकर लोटा खोलेंगी।
गोरखपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मालगाड़ी और एक्सप्रेस के बीच फंसी महिला और दो मासूम
महिलाओं के जाने के कुछ समय बाद जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो उन्होंने लोटा खोला। लोटे में केवल मिट्टी से ढका हुआ पीतल का नकली मंगलसूत्र मिला, जबकि असली मंगलसूत्र और कान की बाली गायब थे। परिजन तुरंत आसपास के गांवों में आरोपियों की तलाश में निकले, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। यह घटना ग्रामीणों में सतर्कता और डर का माहौल पैदा कर गई।
पीड़िता की बेटी शालिनी दुबे ने कहा कि उनके परिवार को अंधविश्वास के नाम पर ठगे जाने का डर पहले भी महसूस होता रहा है, लेकिन यह पहली बार हुआ कि कोई प्रत्यक्ष धार्मिक भ्रम और झूठे आश्वासनों के जरिये उनसे कीमती आभूषण छीन गया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गोरखपुर: जीजा से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, साले ने परिवार संग मिलकर बेरहमी से पिटाई की
गोला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में संदिग्ध महिलाओं की तलाश तेज कर दी है। पुलिस टीम ने आसपास के गांवों में डेरा डालकर घूम रही तीन-चार संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की है। थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कराने के लिए पीड़िता की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह के अंधविश्वास के बहकावे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।