फर्जी आईएएस का जाल उजागर, चार राज्यों में फैला नेटवर्क; आलीशान दफ्तर से चला गिरोह का पूरा खेला
गोरखपुर में फर्जी आईएएस ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार का ठगी का जाल चार राज्यों में फैला। सोशल मीडिया और लग्जरी कार का इस्तेमाल कर वह बिल्डरों और कारोबारियों को झांसा देता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नकद, आभूषण और फर्जी दस्तावेज बरामद किए।