बुलंदशहर में सोनू शर्मा के हत्यारोपी तीन शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगे कई सामान

बुलंदशहर में पुलिस ने सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हरिकिशन और उसके भाई सुभाष को घायल अवस्था में पकड़ा, जबकि तीसरे आरोपी रिंकू को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 October 2025, 5:38 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर में पुलिस ने 11 अक्टूबर को हुए सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ चोला थाना क्षेत्र में हुई जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को रोका और यह कार्रवाई उस समय की गई जब आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सोनू शर्मा की हत्या का कारण

11 अक्टूबर को सोनू शर्मा की हत्या रुपयों के लेन-देन के विवाद में की गई थी। सोनू शर्मा की हत्या के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी सोनू को पहले से जानते थे और उसी विवाद के चलते उसने जान ले ली।

मुठभेड़ में आरोपी हरिकिशन और सुभाष हुए घायल

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और मुठभेड़ में सोनू शर्मा के हत्यारोपी हरिकिशन और उसके भाई सुभाष को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, जिससे वे लंगड़े हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीसरे आरोपी रिंकू को किया गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीसरे आरोपी रिंकू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। रिंकू भी सोनू शर्मा की हत्या में शामिल था और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। इस गिरोह का एक सदस्य अब तक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक कार भी बरामद की है। यह हथियार और कार हत्या के मामले में प्रयुक्त हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का उपयोग अपराधियों द्वारा अन्य अपराधिक गतिविधियों में भी किया गया होगा।

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता

यह मुठभेड़ बुलंदशहर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी परिस्थिति में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और सभी आरोपियों को गिरफ्त में लिया। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के मनोबल को भी धक्का लगेगा।

 

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 15 October 2025, 5:38 PM IST